अमरावती

ग्रामपंचायत चुनाव प्रक्रिया रद्द

राज्य चुनाव आयोग के निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार को वर्तमान ग्राम पंचायत चुनाव रद्द कर दिये है. इसलिए ग्राम पंचायत चुनाव के लिए कमर कसने वाले ग्राम नेताओं पर फिर से आफत आन पडी है. इच्छूक उम्मीदवरों को नामांकन भरने की प्रक्रिया भी नए सिरे से करनी होगी. दिसंबर माह में जिले की और २९ ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जिसके पश्चात अब कुल ५५३ ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. आने वाले सोमवार को नई मतदाता सूची कार्यक्रम की घोषणा के संकेत है. राज्य निर्वाचन आयुक्त यूपीएस मदान ने शुक्रवार को घोषणा की है कि राज्य के १९ जिलों में १,५६६ ग्राम पंचायतों के आम चुनाव के लिए २४ फरवरी २०२० को मतदान कार्यक्रम घोषित किया गया था. इसी के चलते ३१ मार्च २०२० को मतदान होना था, लेकिन कोविड-१९ के चलते लॉकडाउन घोषित किया गया था. इसलिए १७ मार्च २०२० को उम्मीदवारी के आवेदनों की जांच स्तर पर चुनाव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. इसके पलहे ३१ जनवरी २०२० तक अपडेट विधानसभा मतदाता सूची से ग्राम पंचायत चुनाव के मतदाता सूची तैयार की गई. विधानसभा की यह मतदातात सूची १ जनवरी २०१९ की पात्रता तिथि पर आधारित थी, परंतु भारत निर्वाचन आयोग ने अब १ जनवरी २०२० की पात्रता पर आधारित सूची २५ सितंबर २०२० को जारी की है. इसलिए नए पंजीकृत मतदाताओं का चुनाव लडने या मतदान करने में सक्षम होने के लिए राज्य चुनाव आयोग के ५ फरवरी २०२० के आदेशानुसार ग्राम पंचायत चुनाव के लिए तैयारी मतदाता सूची रद्द कर दी गई है. चुनाव के लिए नई मतदाता सूची और चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button