अमरावती

ग्राम पंचायत चुनाव : आज थमीं प्रचार तोपें, रविवार को मतदान

सप्ताह भर प्रचार की रही ध्ाूम, हर मतदाता तक पहुंचने का प्रयास

अमरावती/ दि. १६-जिले में २५७ ग्रामपंचायत चुनाव रविवार १८ दिसंबर को हो रहे है. सप्ताह भर प्रचार की ध्ाूम रही. ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चल रहे प्रचार तोपें शुक्रवार १६ दिसंबर की शाम बंद हुई. जिन मतदाताओं तक पहुंचना संभव नहीं हुआ ऐसे मतदाताओं तक फोन मैसेज द्वारा अपनी भूमिका पहुंचाने का प्रयास शुरु है. चुनाव को लेकर हर तरफ चर्चा का माहौल चल रहा है. ग्रामीण अंचल में हर गली-मोहल्ले में मतदाता अपनी-अपनी तरफ से तर्क लगा रहे है. किस उम्मीदवार को विजयी करें, कौन पात्र है, इस तरह की चर्चाएं चल रही है.उम्मीदवार अपनी सिद्धता को पेश करने का एडी की चोट पर प्रयास कर रहे है.
* विरोधियों की गतिविधियों पर निगरानी
उम्मीदवार और उनके समर्थन शाम से लेकर रात १० बजे तक हर मतदाता तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है. रात १० बजे के बाद विरोधियों की गतिविधियों पर ध्यान रखा जा रहा है. जिन गांव में सरपंच पद खुला है, उन गांवों में ईष्या का भाव देखने मिल रहा है
* प्रचार में आगे रही महिलाएं
प्रचार में हर गांव की महिलाएं सबसे आगे दिखाई दे रही थी. चुनाव को लेकर महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण दिखाई दे रही है. प्रतिदिन सुबह से शाम तक महिलाएं घर-घर जाकर प्रचार करती नजर आई.
* हर गली-मोहल्ले ध्यान केंद्रीत
चुनावी प्रचार के अंतिम चरण में वार्ड के हर मतदाता तक पहुंचने का प्रयास प्रत्याशियों द्वारा शुरु है. प्रचार जब अंतिम चरण में रहने पर कार्यकर्ता दिन रात प्रचार में व्यस्त दिखाई दिए. बीते आठ दिन से की मेहनत व्यर्थ न हो इस बात का ध्यान अपनी तरफ से रखा जा रहा है. हर गली-मोहल्ले पर ध्यान केंद्रीत किया जा रहा है.
बोराला में कूमकूम-टिकली की गूंज
अंजनगांव सुर्जी- तहसील के बोराला में कूमकूम और टिकली के बीच कांटे टक्कर गूंज रही है. बोराला में पुरानी पीढ़ी के खिलाफ नई पीढ़ी ग्रापं चुनाव में मैदान में उतरी है. महिला आरक्षित वॉर्ड में जगह जगह भिडंत होनेवाली है. इस गांव में सदस्य पद के लिए कुल १४ उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे.

 

Related Articles

Back to top button