अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सडक दुर्घटना में ग्राम पंचायत कर्मचारी की मौत, एक घायल

माहुली जहांगीर थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि. 6 – विवाह समारोह में खाना खाकर पैदल घर लौटते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटर साईकिल की टक्कर में माहुली जहांगीर ग्राम पंचायत के कर्मचारी की मृत्यु हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया. यह दुर्घटना गुरुवार 4 जुलाई की रात हुई. गंभीर रुप से घायल दोनों जख्मियों को अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां शुक्रवार 5 जुलाई को एक कर्मचारी ने उपचार के दौरान दम तोड दिया. इस प्रकरण में माहुली जहांगीर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दुर्घटना में मृत कर्मचारी का नाम ज्ञानेश्वर पुंडलिकराव गुल्हाने (58) है. जबकि जख्मी का नाम गजानन सपकाल है.
जानकारी के मुताबिक माहुली जहांगीर ग्राम पंचायत में कार्यरत ज्ञानेश्वर गुल्हाने लिपीक के रुप में सेवारत थे. तथा गजानन सपकाल भी उसी ग्राम पंचायत में कर्मचारी के रुप में है. गांव के ही दुर्गेश्वरी मंगल कार्यालय में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए दोनों कर्मचारी गुरुवार 4 जुलाई को गए थे. रात 10 बजे गुल्हाने और सपकाल दोनों खाना खाकर पैदल घर लौट रहे थे तब माहुली से मोर्शी मार्ग पर पीछे से शराब के नशे में तेज रफ्तार से आनेवाली दुपहिया क्रमांक एमएच 27-सीएच-9309 के चालक ने पैदल जा रहे दोनों कर्मचारियों को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ज्ञानेश्वर गुल्हाने के पैर, सिर और कमर में गंभीर चोटे आ गई. जबकी गजानन सपकाल के हाथ को चोटे आई. घटना की जानकारी मिलते ही ज्ञानेश्वर के रिश्तेदार आकाश गुल्हाने और गांव के नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. दोनों घायलो को अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. गुल्हाने के सिर पर गंभीर चोटे आने से और भारी रक्तस्त्राव होने से शुक्रवार को अपरान्ह उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इस घटना से माहुली जहांगीर गांव में शोक व्याप्त है. शांत व मिलनसार तथा गरीबों की सहायता करनेवाले कर्मचारी के रुप में ज्ञानेश्वर गुल्हाने की पहचान थी. आज दोपहर 12 बजे माहुली जहांगीर मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. दुर्घटना के बाद आरोपी दुपहिया चालक भाग गया था. लेकिन नागरिकों ने उसे पकडकर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125 (ब), 106 के तहत मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button