अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ग्रापं हिवरखेड ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का नहीं किया अभिवादन

अनुयायियों में रोष, गटविकास अधिकारी को सौंपा निवेदन

मोर्शी/ दि. 6- तहसील अंतर्गत आनेवाले हिवरखेड स्थित ग्राम पंचायत द्बारा आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर अभिवादन नहीं किए जाने पर अनुयायियों में रोष व्याप्त है. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन गट विकास अधिकारी को सौंपा.
निवेदन में कहा गया कि हर साल 6 दिसंबर को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर हम ग्राम पंचायत कार्यालय उनका अभिवादन करने के लिए जाते हैं. जब हम दोपहर 2.15 बजे ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे. वहां डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा नहीं थी. उनकी प्रतिमा कार्यालय के बजाय स्टोर रूम में रखी गई थी. ग्रापं द्बारा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का अपमान किया गया है. इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग अनुयायियोंं द्बारा की गई. निवेदन सौंपते समय श्याम घोरपडे, मिलिंद दंडाले, विजय पाचारे, ज्योति नागले, शालू कीर्तकार, कविता तायडे, भाग्यश्री दंडाले, दीक्षा घोरपडे, वैशाली बिसाद्रे, लता खंडारे, सुरेखा दंडाले, मंदा चौधरी, रंजना घोरपडे, निकिता डबरासे, सेजल नागले, रिंकु तंतरपाले, संगीता दंडाले, शीला बागडे, साक्षी नागले, सलोनी कीर्तकार, वैशाली बिसांदरे, रत्ना दंडाले, शोभा घोरपडे, महानंद नागले, अणु नागले, मंदा पंडागले, निकिता नागले, शीला डबरासे, चंद्रकला घोरपडे, दर्शना दंडाले, रंजना नागले, प्रीति नागले, सीमा चौधरी, संगीता दंडाले, सारिका दंडाले, काजल घोरपडे सहित सैकडों बौध्द उपासक व उपासिका उपस्थित थे.

Back to top button