अमरावतीविदर्भ

कोरोना के चलते ग्रामसभा रद्द

८४० ग्राम पंचायतों का काम प्रभावित

  • सोशल मीडिया के जरिये हो रहा समस्याओं का निराकरण

प्रतिनिधी/दि.१५

अमरावती – इस समय चहुंओर कोरोना संक्रमण का खतरा छाया हुआ है. जिसके मद्देनजर इस बार जिले की ८४० ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन नहीं किया जा रहा. साथ ही गांव से संबंधित सभी समस्याओं और शिकायतों के संदर्भ में मोबाईल, ईमेल तथा वॉटसएॅप पर जानकारी मंगाते हुए इन समस्याओं को हल करने का निर्देश ग्राम विकास मंत्रालय द्वारा ग्रापं प्रशासन को दिया गया है. बता दें कि, गांव की महिलाओं की समस्याएं गांव में ही हल हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए ग्रामसभा के आयोजन से पहले विशेष रूप से महिला ग्राम सभा आयोजीत की जाती है. ग्रामसभा को पंचायतराज व्यवस्था का अविभाज्य अंग माना जाता है और इस जरिये गांवस्तर पर नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को हल करने के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं को प्रभावी रूप से अमल में लाने का नियोजन किया जाता है. विशेष महिला ग्रामसभाओं में अपनी समस्याओं और दिक्कतों के निराकरण हेतु महिलाओं की सक्रिय उपस्थिति भी दिखाई देती है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ग्रामसभाओं का आयोजन नहीं किया जायेगा. हालांकि महिलाओं की समस्याएं हल करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर डिजीटल तकनीक के माध्यम से प्रयास किये जायेंगे.

  • प्रतिवर्ष स्वाधीनता दिवस के अवसर पर हर एक ग्राम पंचायत में महिलाओं की विशेष ग्रामसभा बुलायी जाती है, लेकिन इस बार सरकार की ओर से मिले निर्देश के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है. किंतु महिलाओं की समस्याओं और शिकायतों को फोन, वॉटसएॅप व ईमेल पर स्वीकार किया जा रहा है.

– दिलीप मानकर डेप्युटी सीईओ, जिप, अमरावती.

Related Articles

Back to top button