अमरावती

ग्रामरोजगार सेवकों को ग्रापं. सेवा में परमनन्ट करें

गांधी जयंती पर सभी तहसील कार्यालयों के सामने किया गया सांकेतिक अनशन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – ग्राम रोजगार सेवकों को ग्रामपंचायत की सेवा में परमनन्ट कराने की मांग को लेकर आज गांधी जयंती पर महाराष्ट्र ग्रामपंचायत ग्रामरोजगार सेवक संघर्ष समिति के बैनर तले राज्य के सभी तहसील कार्यालयों के सामने एक दिवसीय सांकेतिक अनशन किया गया.
बता दें कि राज्य के ग्रामपंचायतों में ग्रामरोजगार सेवकों की संख्या 28 हजार 144 हैं. राज्य सरकार ने महात्मा गांधी जयंती रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्रामपंचायत ग्रामसभा से ग्राम रोजगार सेवकों की नियुक्ति करने के आदेश दिये है. जिसके अनुसार राज्य में साल 2006 के रोजगार सेवक प्रशासकीय खर्च की निधि से 6 फीसदी मानधन पर कार्यरत है, लेकिन राज्य में अधिकांश ग्रामपंचायतों में सत्ता परिवर्तन हुए है. जिसके बाद ग्राम रोजगार सेवकों पर झूठे प्रोसेडिंग लादकर उन्हें काम पर से हटाकर अन्याय किया जा रहा है. जिसके चलते ग्राम रोजगार सेवकों को मानसिक तनाव से गुजरना पड रहा है. ग्रामरोजगार सेवकों पर हो रहे अन्याय को दूर किया जाए व उन्हें ग्रामपंचायत की सेवा में परमनन्ट कर न्याय देने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय अवधुत भटकर, संजय नेवारे, किशोर पांडे, प्रकाश केवतकर, बशीर खान, टिंकु ठाकरे, नरेंद्र भगत, निवृत्ति साखरकर, सुधीर पेठे, मिलिंद देशमुख, किशोर धर्माले, निलेश निचत, राजेंद्र राउत, अमित इंगोले, वसंतराव लायबर, प्रकाश केवतकर, जानराव टेकाम, निरंज नागदिवे, एकनाथ भगत, संदिप तायडे आदि उपस्थित थे. इसी तरह भातकुली में भी ग्रामरोजगार सेवकों ने अपनी न्यायीक मांगों को लेकर 1 दिवसीय सांकेतिक हडताल की. अनिल खोब्रागडे, दिलीप टपके, राहुल वर्धे, सतिश श्रृंगारे, जनार्धन डोंगरे, श्रीकृष्ण जुमडे, प्रदीप देशमुख, प्रकाश लांडे, गणेश घुसे, बंडू तेलमोरे, गजानन कोल्हे, रामदास थोरात, संजय भाउ, श्रीकृष्ण रावटले, सिचन इंगले, दिनेश पारिसे, विजय चर्‍हाटे, सुभाष भटकर, गोपाल मकेश्वर, विलास मदारे, राजू जुवार, वीरसेन जवंजाल, अविनाश लव्हाले, प्रवीण वंजारी,नागसेन हिरकने, शंकर गायकवाड, शंकर जसापुरे, रामभाउ चके्र, गजानन मांजरे, संतोष झोबले, अनिल वाघमारे,अमोल बांबल, प्रशांत चौधरकर शामिल हुए.

Back to top button