अमरावती

ग्रापं. की कर वसूली हेतु लकी ड्रा योजना को मिली सफलता

धामणगांव के विरुल रोंघे ग्रामपंचायत का अभिनव उपक्रम

धामणगांव रेल्वे/प्रतिनिधि दि.३० – तहसील के विरुल रोेंघे ग्रामपंचायत व्दारा कर की संपूर्ण रकम वसुल करने के लिये अभिनव उपक्रम चलाया था. गृहोपयोगी साहित्य का लकी ड्रॉ रखा गया. इस कारण इस उपक्रम को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला एवं कर वसूली बड़े पैमाने पर हुई. इस लकी ड्रॉ योजना का परिणाम विरोळ रोंघे मेंं भास्कर महाराज सभागृह में संपन्न हुआ.
विरुल ग्रामपंचायत व्दारा कर की संपूर्ण रकम वसूल करने के लिये लकी ड्रा योजना को अमल में लाया. मार्च 2021 तक संपूर्ण कर भरने वालों को इसमें समाविष्ट किया गया था. इसके साथ ही संपूर्ण कर भरे और लकी ड्रा में पुरस्कार पाने का आवाहन विरुल रोंघे के सरपंच रुपेश गुल्हाने, उपसरपंच, ग्रामपंचायत सदस्य गोपाल मांडुलकर, मंगेश गुल्हाने, पुष्पा डबले, रंजना चौधरी, प्रकाश रोंघे, वैशाली राऊत,प्रेमलता वर्मा, राधिका रोंघे, ग्रामसेवक अतुल गडलिंग आदि ने किया था. जिसे उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. इसमें पहला पुरस्कार फ्रिज तुलसा स्वर्गे, दूसरा एलईडी टीवी दिलीप अंबाडकर, तीसरा डेझर कूलर उषा गोंडाणे, चौथा ड्रेसिंग टेबल, रामराव रोंघे, पांचवा गैस गिझर महादेव खंडारे, छठवां पुरस्कार स्टैंड फैन कृष्णा ढेवले, सातवां पुरस्कार मिस्कर राजीव रोंघे, आठवां पुरस्कार होमथीएटर संदीप जुनेवाल, 9 वां कुकर रामभाऊ आकोटकर व 10 वां पुरस्कार इलेक्ट्रिक प्रेस अनिल खुरपडे ने हासिल किया.

  • गांववासियों का ऋणी

गांव का विकास करना हो तो कर वसुली करना अत्यंत आवश्यक है. इसके लिये गांव में नया उपक्रम चलाये जाने की दृष्टि से गांव में विरुल रोंघे ग्रामपंचायत व्दारा लकी ड्रॉ योजना चलायी गई. इसके लिये गांववासियों ने ग्रामपंचायत को उत्स्फूर्त रुप से सहयोग किया. इस निमित्त गांववासियों का ऋणी हूं.
– पंकज वानखडे, पूर्व सभापति, पंचायत समिति, धामणगांव रेल्वे

  • बड़े पैमाने पर हुई कर वसूली

विरुल रोंघे ग्रामपंचायत मार्फत कर वसूल करने के लिए लकी ड्रॉ योजना सफलतापूर्वक अमल में लायी गई. इस कारण ग्रामपंचायत की कर वसूली बड़े पैमाने पर हुई है.
– अतुल गडलिंग, ग्रामसेवक, विरुल रोंघे

Related Articles

Back to top button