ग्रापं कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने दिया जिप के समक्ष धरना
अमरावती /दि.28– अपने विभिन्न प्रलंबित मांगों के साथ ही खुद पर होने वाले आर्थिक व मानसिक अन्याय को लेकर महाराष्ट्र राज्य ग्राम पंचायत संगणक परिचालक कर्मचारी संगठन के नेतृत्व में ग्रामपंचायतों के कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने बेमुदत कामबंद आंदोलन की घोषणा करते हुए आज स्थानीय जिला परिषद मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.
इस संदर्भ में कम्प्यूटर ऑपरेटरों द्वारा कहा गया है कि, राज्य सरकार द्वारा बार-बार निवेदन दिए जाने के बावजूद उनकी मांगों की ओर अनदेखी की जा रही है. साथ ही बिना मतलब वाली शर्ते उन पर लादी जा रही है. इसके अलावा उन्हें अब तक आकृतिबंद में शामिल नहींं किया गया है और उन्हें हर महिने निश्चित तारीख पर वेतन भी अदा नहीं किया जा रहा. इसकी वजह से वे आर्थिक व मानसिक तौर पर त्रस्त हो चले है. इन्हीं तमाम मुद्दों और मांगों को लेकर बेमुदत कामबंद आंदोलन शुरु किया गया है और यदि इसके बावजूद भी इनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो वे नागपुर शीतसत्र के दौरान मोर्चा निकालते हुए आमरण अनशन भी करेंगे.
इस आंदोलन में संगठन के जिलाध्यक्ष सतिश सदार, जिला उपाध्यक्ष पूनम राउत, जिला कार्याध्यक्ष संदीप किन्हीकर व जिला सचिव श्रीकांत उमक सहित अनेकों संगणक परिचालकों द्वारा हिस्सा लिया गया.