अमरावती

ग्रामपंचायत चुनाव के आवेदन अब ऑफलाइन

चुनाव विभाग ने किया परिपत्रक घोषित

दर्यापुर/दि.2- चुनाव आयोगकी वेबसाइट बंद हो जाने से व ग्रामीण भाग की कमकुवत इंटरनेट नेटवर्कके कारण ऑनलाइन आवेजन भरने में काफी परेशानी हो रही थी. जिसके चलते युवासेना के उपजिला प्रमुख अंकुश कावडकर ने ग्रामपंचायत उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन भरने में सहूलियत हो, इसके लिये चुनाव निर्णय अधिकारी तथा जिलाधिकारी अमरावती को निवेदन दिया था. जिसकी दखल लेते हुए ऑफलाईन आवेदन भरने हेतु मंजूरी दी गई है.
अमरावती जिले में होने वाले ग्रामपंचायत चुनाव के लिये ऑनलाइन उम्मीदवारी आवेदन करने की शुरुआत 28 अक्तूबर 2022 से हो गई है. मात्र नेटवर्क की दिक्कतों के कारण ग्रामपंचायत उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के साथ ही ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा भी राज्य चुनाव आयोग ने उपलब्द करवायी है. ऐसी आग्रही मांग युवासेना के शिष्टमंडल ने की थी. जिसके अनुसार युवासेना की भी मांग तुरंत मंजूर कर 2 दिसंबर 2022 की दोपहर 3.30 बजे तक की समयसीमा बढ़ाकर 5.30 बजे तक मिली है. वहीं ऑफलाइन आवेदन भरने की भी सुविधा दी गई है. इसलिए ग्रामपंचायत उम्मीदवारों को दिलासा मिला है.
निवेदन देते समय युवासेना उपजिला प्रमुख अमरावती अंकुश पाटील कावडकर, युवासेना अमरावती शहर सचिव प्रतीक डुकरे, युवासेना दर्यापुर उपतहसील प्रमुख अंकुश साबले, युवसेना विभाग प्रमुख मिलिंद बारबुद्धे, कैलास कुलट, नितीन घोगरे, धम्मपाल इंगले वहीं शिवसैनिक व युवासैनिक उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button