अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक के खिलाफ ग्रामसेवकों ने किया आंदोलन

पंचायत समिति कार्यालय के सामने दिया धरना

अमरावती /दि. 6– अंजनगांव सुर्जी में विधायक द्वारा की गई मारपीट के विरोध में तहसील के ग्रामसेवको ने पंचायत समिति के सामने काली पट्टी बांधकर एक दिवसीय काम बंद आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन किया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को तहसील अंतर्गत आनेवाले हसनापुर गांव की एक महिला घरेलू समस्या लेकर विधायक के जनसंपर्क कार्यालय में समाधान के लिए आई थी. इस दौरान संबंधित ग्रामसेवक सुनील मोहोड को विधायक ने अपने जनसंपर्क कार्यालय में बुलाया और महिला के आवास की किश्तो को लेकर ग्रामसेवक से पूछा गया, तब विधायक और ग्रामसेवक मोहोड के बीच बहस हुई. जिसमें विधायक द्वारा ग्रामसेवक की पिटाई करने से तहसील के ग्राम पंचायत कर्मचारियों में असंतोष और भय का वातावरण पैदा हो गया था. जिसमें इस घटना के विरोध में तहसील के ग्रामसेवकों ने पंचायत समिति के सामने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों ने एक दिन अपने कार्यालय बंद कर दिए और पंचायत समिति के सामने धरना दिया. इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, यदि भविष्य में ग्राम पंचायत संवर्ग के साथ ऐसा कुछ हुआ तो वे अलग रुख अपनाएंगे और पूरे जिले और राज्य में काम बंद रखेंगे. ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा काम बंद किए जाने पर ग्रामस्तर पर कामकाज पर प्रभाव पडा. इस समय तहसील के सभी ग्रामसेवक पंचायत समिति कार्यालय के सामने धरना आंदोलन में उपस्थित थे.

Back to top button