
* मंदिरों के अतिक्रमण हटाने की मांग
अमरावती/दि.16– गत 15 दिसंबर को शिरडी में हुई ‘महाराष्ट्र मंदिर न्यास परिषद’ के निर्णय के अनुसार अमरावती के सोमेश्वर मंदिर में सामूहिक आरती कर मंदिरों और उनकी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण को तुरंत हटाने की मांग को लेकर हर सप्ताह ‘मंदिर में सामूहिक आरती’ करने का निर्णय हाल ही में शिरडी में ‘महाराष्ट्र मंदिर न्यास परिषद’ में लिया गया था. इस परिषद में एक हजार से अधिक मंदिरों के ट्रस्टी उपस्थित थे. इसी के उपलक्षमे अमरावती के सोमेश्वर मंदिर संस्थान में जिले की पहली ‘सामूहिक आरती’ बड़े उत्साह और भक्ति भाव से मान्यवरों और भक्तों की उपस्थिति में संपन्न हुई. यह जानकारी हिंदू जनजागृति समिति के अमरावती समन्वयक नीलेश टवलारे ने दी.अमरावती के श्री सोमेश्वर मंदिर संस्थान, भाजीबाजार में महाराष्ट्र मंदिर महासंघ और सोमेश्वर मंदिर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ‘सामूहिक आरती’ का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मंदिर महासंघ के राज्य पदाधिकारी अनूप जैस्वाल, सोमेश्वर मंदिर संस्थान के अध्यक्ष राजेश आसोरिया, रमेश मारोडकर, कैलाश पनपालिया जिला संयोजक मंदिर महासंघ, राष्ट्रीय श्रीराम सेना के डॉ. कवल पांडे, सोमेश्वर मंदिर के विश्वस्त रविंद्र डहाके, हिंदू जनजागृति समिति के श्रीकांत पिसोलकर, नीलेश टवलारे, प्रदीप गर्गे, विनोद सरकटे, रोशन मुले सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे.