सीताराम बाबा मंदिर में भव्य अन्नकूट
सैकडों ने पायी प्रसादी

* बाबा और जय श्री राम के नारे
अमरावती/दि.17– बालाजी प्लॉट स्थित शहर के अनगिनत लोगों के आस्था स्थल श्री सीताराम दास बाबा मंदिर में आज दोपहर भव्य आरती के पश्चात अन्नकूट प्रसादी संपन्न हुई. सैकडों भाविकों ने मूंग, चावल, कढी, मिक्सवेज, बूंदी पकोडी की प्रसादी पायी. सीतारामदास बाबा और भगवान श्री राम के जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा था. बाबा के परम भक्तों में शहर के अनेकानेक गणमान्य का समावेश है. वे सभी सहपरिवार पधारे थे. ऐसे ही महिला मंडलों ने भजनों की प्रस्तुति दी. नवनिर्माणाधीन भवन में पंगत भोजन की व्यवस्था की गई थी.
प.पू. मनमोहनदास बाबा, प्राचार्य अजय गाडे, तिवारी जी, आनंद सिकची, अमरावती मंडल के प्रबंधक राजेश अग्रवाल, लकी दादलानी, हेमंत मालवीय, अशोक सोनी, घनश्याम वर्मा, शरद यादव, महेश बजाज, लक्ष्मीकांत झंवर, बडगुजर, विजय खंडेलवाल, विजय जयस्वाल, गोपाल राठी, सुरेश सोनी, पदम देवडा, शीतल शर्मा, नीतेश पांडे, गोविंद सोमानी, राजेंद्र राठी, दीपक राठी, सत्यनारायण यादव,कृष्णराव सोनटक्के, सुखदेव तरडेजा, सुनील तरडेजा, अशोक लोटिया, किशोर पनपालिया, हरी खत्री, दिनेश मुंधडा, संजय छांगाणी, राजेंद्र नांगलिया, पिंटू नांगलिया, जवाहर सेठ, उज्वल वालेचा, मंगत दारा, शिव मालानी, नारायण मालानी, राजेंद्र गांधी,रूद्रपाल सिंह ठाकुर, नंदलाल चव्हाण, रवि कावना, संदीप करवा, जीतू ठाकुर, प्रमोद देशमुख, अमरचंद मंत्री, सुशील सारडा, दिनेश डागा, गोपाल सोनी आदि अनेक भक्तगण की उपस्थिति रही. मंदिर के सेवाधारियों ने बाबा के मार्गदर्शन में बढिया व्यवस्था की थी.