खंडेलवाल सेवा समिति का खंडेलवाल लॉन में आयोजन
अमरावती- दि.31 खंडेलवाल सेवा समिति द्बारा बडनेरा रोड स्थित खंडेलवाल लॉन में रविवार को सुबह 10 बजे से अन्नकूट एवं दीपावली मिलन समारोह किया गया था. इस अवसर पर जेसीस के प्रसिध्द टे्रनर अनिल राठी ने अपने वक्तव्य में कहा कि खंडेलवाल समाज का उगम राजस्थान से हुआ है. देश में इस समाज की कुल आबादी केवल 1 से 2 लाख के बीच होगी. संख्या इतनी कम होने पर भी इस समाज पर माता लक्ष्मी व सरस्वती की असीमकृपा है जिससे यह समाज शिक्षा, व्यापार में उन्नति कर रहा है. समाज में कम से कम 17 से 18 सीए अनेक डॉक्टर है. लगभग हर दूसरे घर से इंजीनियर भी है. उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित खंडेलवाल समाज बंधुओं को 24 घंटे में से 1 घंटा प्राणायाम योगा को समर्पित करने के लिए भी कहा.
कार्यक्रम मेें विविध उपलब्धियां प्राप्त करनेवाले समाज बंधुओं का सत्कार किया गया और खंडेलवाल सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का परिचय करवाकर चर्चा की गई. इस अवसर पर खंडेलवाल सेवा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र खंडेलवाल, निवर्तमान अध्यक्ष अशोक पितलिया, उपाध्यक्ष मनीष खंडेलवाल, उपाध्यक्ष विजय खंडेलवाल, सचिव सुमित खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र खंडेलवाल, सहसचिव निलेश खंडेलवाल, जनसंपर्क अधिकारी रविन्द्र खंडेलवाल, जनसंपर्क अधिकारी रविन्द्र खंडेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य हुकमीचंद खंडेलवाल, मुरारी खंडेलवाल, सीए ललित खंडेलवाल, सुजीत खंडेलवाल, पियूश खंडेलवाल, हरीश खंडेलवाल, सुयोग मेठी, रामकिसन दुसाद, सुरेश मेठी, विजयकुमार कुलवाल, एड निलेश खंंडेलवाल, अमरिश खंडेलवाल, अनिल खंडेलवाल, राजकुमार खंडेलवाल, विनोद खंडेलवाल, अरूण खंडेलवाल, विजय खंडेलवाल, बालकिसन खंडेलवाल, नरेन्द्र खंडेलवाल, घनश्याम खंडेलवाल, रूक्मीचंद खंडेलवाल, राहुल खंडेलवाल, शशांक खंडेलवाल, मुन्नासेठ खंडेलवाल, रााजकुमार खंडेलवाल, सोनु खंडेलवाल, संकेत खंडेलवाल, राकेश खंडेलवाल, नितीन खंडेलवाल, सागर खंडेलवाल, मनोज खंडेलवाल, अरूण खंडेलवाल, सुभाष खंडेलवाल, सीताराम खंडेलवाल, डॉ. किशोर खंडेलवाल, गोपाल खंडेलवाल, प्रमोद खंडेलवाल, विजय खंडेलवाल, रामनिवास खंडेलवाल, नागपुर के मदन मोहन खंडेलवाल, शुभम खंडेलवाल, शिव खंडेलवाल, दिलीप खंडेलवाल, रविन्द्र खंडेलवाल, रविन्द्र खंडेलवाल, कमल खंडेलवाल, महिला मंडल अध्यक्षा संतोष खंडेलवाल, सचिव स्वीटी खंडेलवाल, उपाध्यक्षा सुलेखा खंडेलवाल, एकता खंडेलवाल, हर्षा खंडेलवाल, मेघा खंडेलवाल, मोनिका खंडेलवाल, अदिती खंडेलवाल, कविता खंडेलवाल, कोमल खंडेलवाल, राखी खंडेलवाल, रेणु खंडेलवाल, शोभा खंडेलवाल, नेहा खंडेलवाल, मोनिका खंडेलवाल, सुनीता खंडेलवाल, कावेरी खंडेलवाल, अलका खंडेलवाल, शीला खंडेलवाल, अनिता खंडेलवाल, पिंकी खंडेलवाल, मीना खंडेलवाल, कीर्ति खंडेलवाल, तारा खंडेलवाल, ललिता खंडेलवाल, राजश्री खंडेलवाल, सोनी खंडेलवाल, बेला खंडेलवाल, मीना खंडेलवाल, लता खंडेलवाल, तीर्था खंडेलवाल, रीचा खंडेलवाल, सोनल खंडेलवाल, निर्मला खंडेलवाल, धारणा खंडेलवाल, रेषु खंडेलवाल, प्रीति खंडेलवाल, संगीता खंडेलवाल, पूनम खंडेलवाल, सुष्मिता खंडेलवाल, शोभा मेठी, प्रियंका मेठी सहित खंडेलवाल समाज की महिला पुरूष व युवक-युवतियां बडी संख्या में उपस्थित थे.