अमरावतीमहाराष्ट्र

मणिरत्न किड्स स्कूल में भव्य एनीवल फेस्टिवल

बच्चों ने दशावतार की मनमोहक प्रस्तुति से मोहा

अमरावती/दि.5-शिक्षा के साथ संस्कारों और सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने वाले एनीवल फेस्टिवल का आयोजन मणिरत्न किड्स स्कूल में बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मंच बना, बल्कि उनकी सांस्कृतिक समझ और भारतीय परंपराओं से जुड़ाव को भी दर्शाने वाला रहा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राहुल धूत, प्रमुख अतिथि अशोक सोनी, माधुरी सोनी, स्वप्निल सोनी, निकिता सोनी, स्कूल की डायरेक्टर कोमल सोनी आदि मान्यवरों की उपस्थिति रही. एनीवल फेस्टिवल में छात्रों द्वारा प्रस्तुत संगीत, नृत्य और नाटक की अनूठी झलक ने दर्शकों का मन मोह लिया. इस समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत दशावतार का मंचन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बना. छात्रों ने भगवान विष्णु के दस अवतारों – मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि का सजीव और प्रभावशाली प्रदर्शन किया.
इस भव्य मंचन को सफल बनाने के लिए कोरियोग्राफर पूनम लांडे और अर्पिता धुले ने बच्चों को रचनात्मक और प्रभावी ढंग से प्रशिक्षित किया. वहीं, संगीत शिक्षिका सपना सोलंकी द्वारा दशावतार पर प्रस्तुत गीत ने पूरे माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया.
बच्चों ने अपनी भूमिका को इतनी संजीदगी से निभाया कि दर्शक भावविभोर हो उठे. कार्यक्रम के दौरान हर प्रस्तुति को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा गया. शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक/निदेशक ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र, पदक और आकर्षक गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया. यह पुरस्कार बच्चों को उनकी शैक्षणिक, खेल, कला और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किए गए. अभिभावकों ने भी बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया और स्कूल प्रबंधन को इस शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए.

Back to top button