अमरावती

रूरल इंस्टिट्यूट के प्रांगण में उत्साह के माहौल में भव्य बैल पोला मनाया

गौरव कालमेघ की बैल जोडी प्रथम

* द्वितीय पुरस्कार यादव की बैलजोडी
अमरावती/दि.15-ढोल-ताशे की गर्जना में सजे-धजे बैलजोडियां ने तोरण तोड़कर पोला उत्सव मनाया. कालमेघ की बैलजोड़ी ने जीता पहला पुरस्कार गाडगे नगर के रूरल इंस्टीट्यूट के प्रांगण में हुये पोला उत्सव में किसान गौरव कालमेघ की बैलजोड़ी ने प्रथम पुरस्कार जीता. शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले की अध्यक्षता में एड.भैयासाहब पाटिल पुसदेकर, प्रा.सुभाष बनसोड़, प्राचार्य डॉ.विजय ठाकरे, नरेशचंद्र पाटिल, डॉ.अमोल महल्ले, डॉ.नंदकिशोर चिखले, अमर घारफलकर, डॉ.शशांक देशमुख, दिपाली भारसाकले, प्राचार्य राजेश खाडे की उपस्थिति में विजेता स्पर्धकों को पुरस्कार वितरित किये गये. स्व.रामराव मोहोड़ की स्मृति में धनराज मोहोड़ की ओर से शिल्ड व डॉ.पी.वी. यावलीकर की ओर से नकद 1001 का पुरस्कार गौरव कालमेघ को सौंपा गया. द्वितीय पुरस्कार दशरथ यादव, तृतीय पुरस्कार वैभव शालीकराम इंगले की बैलजोड़ी ने जीता. चौथा पुरस्कार जनता कृषि तकनीकी विद्यालय और पांचवां पुरस्कार शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय की बैलजोड़ी ने जीता.

Related Articles

Back to top button