जगन्नाथ धाम में भव्य भागवत ज्ञानयज्ञ का आयोजन
राजा परीक्षित जन्म एवं श्रृंगी ऋषि के शाप की कथा
* चित्रकूट के आचार्य रामचंद्र दास के मुखारविंद से
अमरावती/ दि. 10- श्री अंबा पुण्य नगरी भागवत कथा आयोजन समिति अमरावती द्बारा भगवान जगन्नाथ के धाम पुरी में आयोजित अधिक मास उपलक्ष्य भव्य भागवत ज्ञानयज्ञ में तीसरे दिन की कथा में महाराज परीक्षित की जन्मगाथा एवं ऋषि श्रृंगी के शाप की कथा का वर्णन किया गया. उल्लेखनीय है कि कथा प्रवक्ता चित्रकूट की तुलसीपीठ के आचार्य रामचंद्र दास हैं. अमरावती महाराष्ट्र से पधारे लगभग 700 भाविक श्रध्दापूर्वक कथा श्रवण कर रहे है. संगीतमय भागवत पुराण की सुंदर विवेचना के साथ व्यासपीठ से भजनों और कीर्तन की प्रस्तुति हो रही है. जिससे भक्तगण विभोर होकर थिरक रहे है. कथा का आस्थापूर्वक रसास्वादन कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि पुरी की दूधना धर्मशाला में भागवत कथा का यह आयोजन हैं. जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने राजेश कल्लू प्रसाद साहू उर्फ पड्डा, पूर्व नगर सेवक का विशेष प्रयास है. साथ ही संस्था के अध्यक्ष अशोक बसेरिया, कार्याध्यक्ष डॉ. अटल तिवारी, प्रबंधक सुरेश परमूलाल गुप्ता, रूपेश देवीदास साहू, विशेष प्रयत्नशील है. भक्तों के भोजन की व्यवस्था वैष्णवी कैटरर्स के राजेश हेमराज साहू द्बारा की जा रही है.
आज की इस कथा में रजनी मुकेश साहू, मीना हेमचंद जतारिया, रोशन मनोहर गुप्ता, सीमा सुधीर साहू, ममता दिलीप साहू, वर्षा नीरज साहू, शीतल सुनील दहले, कविता रूपेश साहू, विपिन शालिकराम साहू, दिनेश बॉस, रामेश्वर जयस्वाल, संगीता रमेश दीक्षित, पुष्पा प्रेमचंद गुप्ता, महेश कल्लू प्रसाद साहू, खुशालचंद साहू, बसंतजी गुप्ता तथा असंख्य भक्तों ने कथा का श्रवण किया. आज के प्रसाद की व्यवस्था खुशालचंद कल्लू प्रसाद साहू, रामेश्वर नगरिया तथा रामेश्वर जयस्वाल द्बारा की गई.
कथा को सफल बनाने हेतु गिरधारी माते, सुनील दहेले, माधुरी दीक्षित द्बारा कलश स्थापना की गई. पूजा पंडित अनुज पांडे और पंडित धनराज पांडे संपन्न करवा रहे हैं.