
* पिछले चार साल से चल रहा आयोजन
* भक्तों के लिए सप्ताह भर महाप्रसाद की व्यवस्था
चिखलदरा/दि.5-अमरावती स्थित अंबादेवी संस्था द्वारा संचालित चिखलदरा देवी मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी चैत्र नवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया है. सप्ताह में गजानन महाराज अढाउ अपनी मधुर वाणी से कथा वाचन कर रहे है, जिसका हजारों आदिवासी, गवली समाज तथा तहसील के भक्तगण लाभ उठा रहे है. दोपहर 1 से 5 बजे तक कथा वाचन शुरु है. भागवत सप्ताह दौरान मेलघाट के विधायक केवलराम काले ने भेंट दी.
ज्ञात रहे कि, आदिवासी तथा गवली समाज की आराध्य मां अम्बा के लिए यहां चैत्र में लगतार दो महीने तक यात्रा शुरु रहती है. आदिवासी समाज के लोग दो महीने तक यहां आकर अपनी मन्नत पूरी करते है. चिखलदरा तहसील सहित धारणी, मध्यप्रदेश से भक्तगण दर्शन के लिए आ रहे है. मनोकामना पूरी करने वाली माता के रूप में चिखलदरा के अंबादेवी मंदिर की पहचान है. इसलिए यहां पर भक्तों का तांता लगा रहता है. भक्तों की उमडती भीड को देखते हुए यहां के गवली समाज तथा शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा पिछले चार साल से यहां पर भागवत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. बाहर से आने वाले भक्तों सहित सभी लोगों के भोजन तथा रहने की व्यवस्था की गई है. इसके साथही नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, व सामाजिक उपक्रम भी आयोजित किए है. 7 अप्रैल सोमवार को महाप्रसाद का आयोजन किया है. सभी धार्मिक कार्यक्रम व महाप्रसाद का लाभ भक्तों ने बडी संख्या में उपस्थित रहकर लेने का अनुरोध आयोजकों ने किया है.
संत पंकज मुनी महाराज की अग्नि तपस्या
देवी मंदिर परिसर में इस बार तपोनिष्ठ खंडवा के संत श्री पंकज मुनी महाराज की अग्नि तपस्या 31 मार्च से 6 अप्रैल तक शुरु है. जिसमें महाराज गोबरी के जलते कंडों की बीच बैठकर अपनी तपस्या करते दिखाई दे रहे है.