अमरावतीमुख्य समाचार

सतीधाम मंदिर में हुई भव्य भजन संध्या

कोविड की महामारी के खात्मे हेतु की गई प्रार्थना

अमरावती/दि.25– स्थानीय लखदातार परिवार द्वारा विगत 23 जनवरी की शाम रायली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर में खाटु श्याम नरेश श्याम बाबा की वंदना करने हेतु भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें कोविड की महामारी को जल्द से जल्द खत्म करने तथा भक्तोें को इस महामारी से दूर रखने के लिए बाबा के चरणों में वंंदना की गई.
इस भजन संध्या में सागर व्यास, कविता व्यास, स्वरश्री कडू, पीयूष अग्रवाल, वंश व्यास तथा रौनक जोशी द्वारा एक से बढकर एक सुमधूर भजनों की प्रस्तुति दी गई. जिन्हें सुनकर यहां उपस्थित सैंकडों भाविक भक्त श्याम नाम लेकर झूम उठे. इस समय बाबा की ज्योत, पुष्प व इत्र वर्षा, छप्पन भोग, भव्य महाआरती तथा श्याम रसोई का सभी उपस्थित भाविकों ने भावपूर्ण तरीके से लाभ लिया. इस आयोजन में सतीधाम मंदिर एवं श्यामसुंदर जोशी परिवार की ओर से जबर्दस्त सहयोग मिला. जिसके लिए लखदातार परिवार द्वारा उनके प्रति आभार ज्ञापित किया गया.

Back to top button