अमरावतीमहाराष्ट्र

13 व 14 अप्रैल को भव्य भीम महोत्सव – 2024 का आयोजन

एमपीएससी, युपीएससी, रेलवे भर्ती व पुलिस की पुस्तिका का होगा नि:शुल्क वितरण

* 133 किलो मोतीचूर लड्डू और हजारो महिलाओं को विक्टोरियां हार का होगा वितरण
* नानकराम नेभनानी, चंद्रकुमार जाजोदिया और कमलताई गवई रहेगे उपस्थित
अमरावती /दि. 10– महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 133 वी जयंती निमित्त कांग्रेसनगर रोड स्थित संघमित्ता वसतिगृह मैदान पर भव्य भीम महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया है. शाम 5 से रात 10 बजे तक 13 व 14 अप्रैल को आयोजित इस महोत्सव में भीम गीत, भीम गीत पर नृत्य तथा मान्यवरों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया है. इस महोत्सव में युवाओं को एमपीएससी, युपीएससी, रेलवे भर्ती और पुलिस की पुस्तिका नि:शुल्क वितरण किया जाएगा. साथ ही हजारो महिलाओं को विक्टोरिया हार व 133 किलो मोतीचूर के लड्डू का वितरण भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम में शिवसेना शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता नानकराम नेभनानी, समाजसेवी चंद्रकुमार जाजोदिया और पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई उपस्थित रहेगे.
इस कार्यक्रम में नवोदित कलाकारों का चयन किया जानेवाला है. समाज में सामाजिक, सांस्कृतिक तथा विविध क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करनेवाले समाजसेवक, पत्रकार, पुलिस अधिकारी, डॉक्टर्स, फॉमर्स, शिक्षक, नर्स, नारी शक्ति, आशा वर्कर, सफाई कामगार आदि का उपस्थित मान्यवरों के हाथों सत्कार किया जाएगा. साथ ही विदर्भ उद्योगश्री पुरस्कार, उद्योगरत्न पुरस्कार, भीमरत्न पुरस्कार, युवारत्न पुरस्कार, दर्पण पुरस्कार, समाजभूषण पुरस्कार, कलारत्न पुरस्कार भी प्रदान किए जाएगे. 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर इर्विन चौक में 133 किलो लड्डू का वितरण भी किया जाएगा. सांध्य दैनिक मतदार राज द्वारा आयोजित इस भव्य महोत्सव में स्वागताध्यक्ष नानकराम नेभनानी और कार्यक्रम के अध्यक्ष के रुप में चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया उपस्थित रहेगे. इसके अलावा कमलताई गवई, एड. प्रशांत देशपांडे, साची फाऊंडेशन के अध्यक्ष जगदीश गोवर्धन, प्राचार्य नीलेश तायडे, समाजसेवी अनिक अहमद, युवा उद्योजक राहुल मेश्राम, संजय अग्रवाल, राजकुमार खत्री भी विशेष रुप से उपस्थित रहेगे. आयोजको ने कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button