अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाशिवरात्रि उत्सव के पंडाल का भव्य भूमिपूजन

संगीयमय शिव महापुराण 2 मार्च से

* महाजनपुरी गेट के भोलेश्वर धाम में आयोजन
अमरावती/दि. 27 – परकोटे के भीतर महाजनपुरी गेट जूनी टाकसाल के श्री भोलेश्वर धाम में महाशिवरात्रि महोत्सव 2024 की जोरदार तैयारी आरंभ हो गई है. शिवभक्त काम से लग गए हैं. इस बार संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. जिसमें नागेश महाराज आगलावे कथा वाचन करेंगे. उत्सव और कथा के पंडाल का भूमिपूजन तथा ध्वजारोहण आज पूर्वान्ह किया गया. इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोले, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश रतावा, आशीष पुरोहित, गजानन पतंगराय, भारत चव्हाण प्रमुखता से उपस्थित थे. उन्ही के हाथों भूमिपूजन एवं ध्वजारोहण किया गया. उत्सव 2 से 8 मार्च दौरान रहेगा. शनिवार 2 मार्च को सुबह 7.30 बजे रुद्र अभिषेक और उपरांत शिव महापुराण की कलश स्थापना होगी. शुक्रवार 8 मार्च को कथा परिपूर्ण होगी. शनिवार 9 मार्च को काला के कीर्तन और भोलेश्वर महादेव की महाआरती का कार्यक्रम है. उल्लेखनीय है की भोलेश्वर धाम में महाशिवरात्रि की अनूठी साजसज्जा होती है. शिवभक्त बडे आकर्षित होते हैं.
भूमिपूजन अवसर पर सर्वश्री राजू पिंजरकर, रोहीत वानखडे, अनिकेत गुजरे, अभिषेक गुजरे, विकास गायकवाड, शेखर जैन, रवी पारवे, संतोष रावेकर, नरेश उचाडे, चेतन प्रधाने, पंकज गडकरी, ऋषिकेश गाडवे, यश पतंगराव, नितिन जावरे, राजू चव्हाण, श्रीराम हिरपुरकर, रमेश विजयकर, राम विजयकर, संजय रावेकर, करुले, विठ्ठल तायडे, नरेश सावरकर, विलास कथलकर, राज पतंगराय, वर्षा गावंडे, पूनम तंवर, रेखा जगदंब, बेबी करुले, सुनीता मोकलकर, रत्ना बोरकर, नमिषा तंवर, शीला सावरकर, सुनंदा पतंगराय, सरला विजयकर, कुसूम सातोकर, शालिनी हरमकर, प्रमिला रावेकर आदि अनेक की उपस्थिति रही. आयोजन में क्षेत्र निवासियों सहित शिवभक्तों का योगदान मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button