अमरावती

भव्य साइकील मॉल का महापौर के हस्ते शुभारंभ

खत्री कॉम्प्लेक्स में 25 ब्रँड का साइकील शोरुम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – स्थानीय खत्री कॉम्प्लेक्स के वॉलकट कम्पाउंड में स्थित अमरावती में पहली बार स्थापित हुये भव्य साइकिल मॉल का शुभारंभ कल शुक्रवार 19 फरवरी की शाम 7 बजे महापौर चेतन गावंडे के हस्ते संपन्न हुआ. अमरावती शहर में पहली बार ही 25 ब्रँड की साइकिल शोरुम जनता की सेवा में समर्पित की गई है. इस शुभारंभ के अवसर पर उद्घाटक के रुप में महापौर चेतन गावंडे, मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, पार्षद रिता सुनील पडोले के साथ ही साइकिल मॉल के संचालक सुशिल पडोले व रमेश राउत आदि उपस्थित थे. इस भव्य साइकिल मॉल को एक बाद अवश्य भेंट देने का आवाहन संचालक सुशिल पडोले व रमेश राउत ने किया है.

Back to top button