अमरावती

आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत भव्य साइकिल रैली 1 को

अमरावती/ दि.30- देश की आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘माझी वसुंधरा व स्वच्छ सर्वेक्षण’ के तहत 1 जनवरी की सुबह 8 बजे राजकमल स्थित नेहरु मैदान से साइकिल रैली निकाली जाएगी. इस साइकिल रैली में महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसूम साहू, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता तुषार भारतीय, विरोधी पक्षनेता बबलू शेखावत उपस्थित रहेंगे.
यह साइकिल रैली नेहरु मैदान से शुरु होकर राजकमल चौक मार्गक्रमण करते हुए परकोट में भेंट देगी. इसके बाद इतवारा मार्ग से होते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले के पुतले पर माल्यार्पण कर जयस्तंभ मार्ग होते हुए महात्मा गांधी के पुतले पर माल्यार्पण होगा. यहां से इर्विन चौक स्थित डॉ.बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर पहुंचेगी. यहां पर पुतले पर माल्यार्पण करने के बाद बस स्टॉप मार्ग होेते हुये शिवटेकडी परिसर में रैली का समापण होगा. यहां ‘माझी वसुंधरा’ उपक्रम अंतर्गत शिवटेकडी परिसर में हस्ताक्षर अभियान व हरित शपथ ली जाएगी.

Back to top button