अमरावती

झेनिथ अस्पताल व्दारा भव्य साइकिल रैली

कई प्रसिध्द संस्थाओं ने दिया सहयोग

450 प्रतियोगियों ने लिया भाग
अमरावती-/ दि.26  लोगों को हृदय विकारों के प्रति जागरूक करने के लिए शहर के विख्यात झेनिथ हॉस्पिटल व सामाजिक संस्थाओं के साथ रविवार को भव्य साइकिल रैली (साइक्लोथॉन) का आयोजन किया गया था. जिसमें 450 से अधिक शहरवासी सहभागी हुए. इस साइकिल रैली में झेनिथ हॉस्पिटल को अमरावती साइक्लिस्ट एसोसिएशन, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, जेसीआई, आईएमए, एपीए, जायंट्स ग्रुप, ’आयडीए तथा अन्य सामाजिक संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ. रैली की शुरूआत वॉलकट कंपाउंड स्थित झेनिथ हॉस्पिटल से हुई, जहां लोगों को झेनिथ हॉस्पिटल द्वारा साइकिल वितरित की गई. अपनी-अपनी शर्ट और कै प पहनकर सुबह सभी सहभागी ठीक 6.30 बजे से ही जमने लगे थे. साइकिल सवारों के समूह को आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मनीष राठी, आईएमए महाराष्ट्र के राज्याध्यक्ष डॉ. दिनेश ठाकरे तथा डॉ. अश्विन देशमुख द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया झेनिथ हॉस्पिटल से निकली यह रैली इर्विन चौक, गर्ल्स हाइस्कूल चौक, कोर्ट चौक, सुंदरलाल चौक, शिव टेकड़ी सक्मनी नगर, राजकमल चौक, राजापेठ चौक से होकर नवाथे चौक पहुंची. जहां साइकिल सवारों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी. नवाथे चौक से वापसी में राजापेठ फ्लाईओवर से इर्विन होते हुए सभी आईएमए हॉल में पहुंचे, जहां रैली का समापन हुआ. आईएमए हॉल सभी प्रतिभागियों के लिए अल्पोपाहार की व्यवस्था की गई थी. आईएमए हॉल में कार्यक्रम के दौरान झेनिथ हॉस्पिटल के डॉ. नीरज राघानी ने आभार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि, भारत में प्रतिवर्ष 1.5 से 2 करोड़ लोगों की मृत्यु हृदयविकारों से होती है. इसे कम करने के लिए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना होगा. डॉ. राघानी ने आईएमए अध्यक्ष डॉ. मनीष राठी, आईएमए सचिव डॉ. विक्रम देशमुख के साथ ही सभी आईएमए सदस्यों का धन्यवाद किया. साथ ही एपीए अध्यक्ष डॉ. अविनाश चौधरी और सचिव डॉ. तृप्ति जवादे, अमरावती साइकिलिंग एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. सी एन कुलकर्णी, सचिव अतुल कलमकर, मेंडसे सर, कुलदीप कपूर और उनके सभी सदस्यों को उनके सहयोग हेतु विशेष धन्यवाद किया. इस समय उन्होंने कहा कि सही मायनो में रैली को सफल बनाने में इन सभी का बड़ा योगदान रहा है. आगे डॉ. राघानी ने लायन्स क्लब, रोटरी क्लब जैसे सभी सहयोगी संस्थाओं को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

Related Articles

Back to top button