शिवजयंती पर चांदूर रेल्वे शहर में निकली भव्य बाइक रैली
24 तक मनाया जाएगा शिवजयंती महोत्सव
चांदूर रेल्वे /दि.21-सफेद कुर्ता, भगवा फेटा, शिवाजी महाराज की जयजयकार, बाइक रैली आदि के आयोजनों से चांदूर रेल्वे शहर शिवमय हो गया था. शिव,शाहू,फुले,आंबेडकर विचार मंच द्वारा भव्य शिवजयंती उत्सव का आयोजन किया गया. छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती निमित्त शिव, शाहू, फुले, आंबेडकर विचार मंच की ओर से 19 से 24 फरवरी तक शिवजयंती महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसके तहत 19 को भव्य बाइक रैली निकाली गई. पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप के नेतृत्व में निकली इस बाइक रैली ने शहरवासियों का ध्यान केंद्रीय किया.
स्थानीय शिवाजी चौक में छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले पर माल्यार्पण कर रैली की शुरुआत की गई थी. शिवाजी नगर, विरुल चौक, वकील लाईन, मिलिंद नगर, डांगरी पुरा, खडक पुरा, इंदिरा नगर, गाडगे बाबा मार्केट, सिनेमा चौक, क्रांति चौक से बालासाहेब ठाकरे चौक आदि विभिन्न मार्ग से रैली ने भ्रमण किया. रैली में शामिल छात्राओं ने शिवगीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. इस रैली में पूर्व विधायक प्रा.वीरेंद्र जगताप, शिव शाहू फुले आंबेडकर समिती के अध्यक्ष डॉ. सागर वाघ, बाजार समिती के गणेश आरेकर, पं.स सदस्य अमोल होले, पूर्व नगराध्यक्ष प्रा. प्रभाकर वाघ, प्रदीप वाघ, निवास सूर्यवंशी, शिट्टू सूर्यवंशी, परीक्षित जगताप, गोविंदराव देशमुख, बालासाहेब ठाकरे, मिलिंद गुजरकर, अरविंद गुरदे, शैलेश देशमुख, अनिल भोयर, दिलीप गुल्हाने, सुरेंद्र पवार, संदीप कुमरे, निलेश डखरे, विनोद निचत, संजय मेंढे, राजेंद्र राजनेकर, प्रवीण चिंचे, विवेक राऊत, राजू लांजेवार, संदीप शेंडे, हर्षल वाघ, गोटू गायकवाड, रुपेश पुडके, सुमेध सरदार, स्वप्नील मानकर, विजय बाबर, सहेजाद सौदागर, सागर दुर्योधन, देवानंद खुणे, पप्पू माने, महेश कलावटे, राजू लांजेवर, प्रफुल कोकाटे, अवि वानरे, अनिस सौदागर, सतपाल वरठे, सारंग देशमुख, सनी सावंत, वैभव मलवार, राहूल कोरडे, चेतन भोले, बंटी माकोडे, भूषण काले, रवि कलाने, निशिकांत देशमुख, सागर घटारे, पीयूष ठोंबरे सहित तहसील के शिवप्रेमी बडी संख्या में उपस्थित थे.