अमरावतीमुख्य समाचार

एड्स दिवस पर निकली भव्य बाईक रैली

विभिन्न आयोजनों के जरिये की गई जनजागृति

* जिलाधीश पवनीत कौर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

अमरावती/दि.10- प्रति वर्ष 1 दिसंबर को वैश्विक स्तर पर विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. जिसके मद्देनजर जिला एड्स प्रतिबंध व नियंत्रण विभाग द्वारा इस बीमारी को लेकर जनजागृति करने हेतु शुक्रवार 10 दिसंबर को शहर में भव्य बाईक रैली का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर जिलाधीश पवनीत कौर ने हरी झंडी दिखाते हुए इस बाईक रैली का शुभारंभ किया. साथ ही एचआयवी हेल्पलाईन नंबर 1097 का उद्घाटन भी किया.
इस अवसर पर जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले, जिला एड्स प्रतिबंध व नियंत्रण कक्ष के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे, संगाबा अमरावती विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के संचालक डॉ. राजेश बुरंगे, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ज्योति खडसे, जिला पर्यवेक्षक प्रकाश शेगोकार, आरटीएम के संचालक डॉ. रघुनाथ वाडेकर, आधार संस्था की विद्या तायडे, भाग्योदय संस्था के बी. आर. रामटेके, ट्रकर प्रकल्प के ब्रिजेश दलवी, आरटीएम संस्था के राजेंद्र सावले, समर्पण संस्था के परमेश्वर मेश्राम व हेमंत टोकक्षा तथा रेडरिबन क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे.
स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल से शुरू हुई जनजागृति बाईक रैली रेल्वे स्टेशन चौक, राजापेठ, राजकमल, जयस्तंभ, कॉटन मार्केट, विलास नगर, शेगांव नाका, गाडगेनगर व पंचवटी चौक होते हुए दोबारा जिला सामान्य अस्पताल पहुंची. जहां पर इसका समारोहपूर्वक समापन किया गया. इस रैली में शामिल सभी बाईक सवारों द्वारा एड्स की महामारी से बचाव हेतु जनजागृति करने के लिए विविध संदेश लिखे फलक अपने वाहनोें पर लगाये गये थे.

Related Articles

Back to top button