अमरावतीमहाराष्ट्र

संत सेवालाल महाराज की जयंती पर भव्य बाइक रैली कल

बंजारा मिशन मित्र परिवार का आयोजन

* पत्र-परिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि.17-संत सेवालाल महाराज की जयंती निमित्त अमरावती शहर में भव्य बाइक रैली का आयोजन मंगलवार 18 फरवरी को सुबह 10 बजे किया है. रैली की शुरुआत सर्कीट हाउस से होगी, यह जानकारी बंजारा मिशन मित्र परिवार ने आज अमरावती श्रमिक पत्रकार संघ में ली पत्र-परिषद में दी.
आयोजकों ने पत्र परिषद में बताया कि, बंजारा समाज में जनजागृति करने तथा समाज आर्थिक दृष्टि से कमजोर रहने से युवा पीढी को शैक्षणिक, आर्थिक व मूलभूत जरूरतों का लाभ मिलने मुख्य धारा में लाने के लिए बंजारा मिशन नीति तय की जाएगी. रैली के आरंभ में श्री संत सेवालाल महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया. जयंती उपलक्ष्य में मंगलधाम में सेवालाल महाराज ध्वज पूजन व समारोह का आयोजन किया है. इस अवसर पर बंजारा समाज के महंत संत जितेंद्र महाराज, कैबिनेट मंत्री व यवतमाल के पालकमंत्री संजय राठोड, राज्यमंत्री इंद्रनील नाइक उपस्थित रहेंगे. पत्र-परिषद में किशोर राठोड, देवाभाउ राठोड, विलास राठोड, दारासिंग जाधव, दिनेश राठोड, संदीप राठोड, विजय राठोड, मोतीलाल चव्हाण, तारासिंग पवार, रंजित जाधव, पंकज राठोड, सुदर्शन राठोड, सदानंद राठोड, सचिन राठोड, नीलेश जाधव, अंकुश जाधव, जयाराम चव्हाण, हिम्मत चव्हाण, प्रभुदास राठोड, संजय आडे, बब्बर पवार, मदन राठोड उपस्थित थे.

 

Back to top button