अमरावती

20 अक्टुबर को प्रहार संगठन का भव्य रक्तदान व स्वास्थ जांच शिवीर

महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के जन्मदिन पर होगे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/दि.17– प्रहार जनशक्ती संगठन की ओर से महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के जन्मदिन अवसर पर 20 अक्टुबर शुक्रवार को स्थानीय मोर्शी रोड स्थित सांस्कृतिक भवन में भव्य स्वास्थ जांच शिवीर, रक्तदान शिवीर, आभाकार्ड शिवीर, प्रबोधनकार व किर्तनकार संदिपपाल महाराज का प्रबोधन कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसी जानकारी पत्रपरिषद व्दारा प्रहार जिला प्रमुख छोटु वशु महाराज, संपर्क प्रमुख गोलू पाटील ने दी.

स्थानीय कैंप स्थित सर्किट हाऊस में मंगलवार दोपहर को आयोजित एक पत्रपरिषद व्दारा जानकारी देते हुए बताया गया कि महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के जन्मदिन अवसर पर फिजुल खर्ची न करते हुए जन्मदिन को यादगार बनाते हुए जन सामान्य की मदद व उनकी सेवा में यह जन्मदिन मनाया जा रहा है. जिसके चलते 20 अक्टुबर शुक्रवार को सुबह 11 बजे स्वास्थ शिवीर की शुरुआत की जाएगी. जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों व्दारा सलाह अनुसार नागरिकों का मार्गदर्शन व स्वास्थ जांच किया जाएगा. शिवीर के माध्यम से मधुमेह जांच, हृदय जांच, बीपी, बोनमॅरो डेन्सिटी, इको, दंत चिकित्सक, नेत्र आदि की जांच मुफ्त की जाएगी. दोपहर 12.30 बजे पीडीएमसी अस्पताल व इर्विन में भव्य रक्तदान शिवीर, दोपहर 1 बजे पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण मुफ्त पंजीयन शिवीर, 2 बजे संदिपाल महाराज का समाज प्रबोधनात्मक किर्तन, दोपहर 3 बजे सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों का सत्कार, दोपहर 3.30 बजे जरुरतमंद विद्यार्थियों स्पर्धा परीक्षा पुस्तक का वितरण, 4 बजे पूर्व राज्यमंत्री विधायक बच्चु कडु की रक्ततुला कार्यक्रम के दौरान विधायक राजकुमार पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगें.

प्रमुख उपस्थिती के रुप में कार्याध्यक्ष बल्लु जवंजाल, मंगेश देशमुख, पवन उर्फ छोटु महाराज वसु, समाज सेवक नितीन कदम, शिवसेना(शिंदे) जिलाध्यक्ष अरुण पडोले, संजय देशमुख सहित सत्कार मुर्ती के तौर पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर, वर्‍हाड संस्था के संस्थापक रविन्द्र वैद्य उपस्थित रहेगे. 4.30 बजे सैकडो कार्यकर्ताओं का पार्टी प्रवेश व पदग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इन सभी कार्यक्रमों का लाभ लेने का आवाहन संपर्क प्रमुख गोलू पाटील, शेख अकबर, श्याम इंगले, अभिजीत गोंडाने, सुधीर मानके, गौरव ठाकरे, योगेश कावरे, रावसाहेब गोंडाणे, ऋषभ मोहोड, मनीष पवार, उमेश मेश्राम, प्रेम काकडे, कमलेश दंडाले, राम करुले, विक्रम जाधव, समीर भाई, शेषराव धुलेे, कुशल तायडे, संदीप चव्हाण, विकी खत्री, छोटू दाभाले, सौरभ रत्नपारखी, अर्शद भाई, रफिक ठेकेदार, नंदू वानखडे, अजय तायडे, कुणाल खंडारे आदि ने किया है. पत्रकार परिषद में छोटू वसू महाराज, गोलू पाटील, रावसाहेब गोंडाने, अभिजित गोंडाने, सुधीर उगले, विकी खत्री, श्याम इंगले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button