साबनपुरा जामा मस्जिद में भव्य रक्तदान शिविर
मरकज युवा बहुउद्देशीय सेवा संस्था का आयोजन
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-4-copy-23.jpg?x10455)
* यश खोडके व कर्नल राहल सिंग की उपस्थिति
अमरावती/दि.5-समाजसेवा और मानवता के प्रति समर्पित मरकज युवा बहुउद्देशीय सेवा संस्था एवं साबनपुरा एकता मित्र परिवार द्वारा साबनपुरा जामा मस्जिद में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन छोटे साहेब मामू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें सैकडों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की. इस रक्तदान शिविर में यश खोड़के और कर्नल सिंग राहल ने प्रमुख अतिथि के रूप में शिरकत की. इसके अलावा जामा मस्जिद साबनपुरा कमेटी के अध्यक्ष हाजी शकील भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कई समाजसेवकों और युवाओं ने विशेष योगदान दिया. जिनमें प्रतिक भाऊ, हबीब हुसैन, शेर खा चचा, नदीम हुसैन, अज्जा भाई, सैयद वकील, नसीम हुसैन, गुड्डू हुसैन, मो. तौफीक, पप्पू भाई बेकरी, मो. राजिक, शेख तौसिफ, अफसर खान, अर्शद हुसैन, इमरान बगवान, अर्शद बेट्रिक, तौसिफ किराना, मालन भाई, समन, मो. ताहैसिन, मो. अतीक सेठ (बेकरी), शाईद रिदा, नूरु भाई, पटेल घोरी आदि का विशेष सहयोग रहा.
इस अवसर पर शेख वसीम भाई, शेख इमरान भार्ईें राजा आरके, सलमान खान (एटीएस) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. रक्तदान शिविर में सहभागी युवाओं ने इस आयोजन को एक सामाजिक अभियान के रूप में देखा और भविष्य में भी ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की प्रतिबद्धता जताई. इस अवसर पर मान्यवरों ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, और इससे कई जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है. इस आयोजन की चारों ओर सराहना हो रही है. इस संस्था का उद्देश्य समाज में भाईचारे, एकता और सेवा की भावना को बढ़ावा देना है. इस रक्तदान शिविर ने न केवल जरूरतमंदों के लिए मदद उपलब्ध कराई, बल्कि समाज को मानवता और एकजुटता का संदेश भी दिया. यह आयोजन एक सफल समाजसेवी पहल के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा, जिसने अमरावती के युवाओं को समाजसेवा की ओर प्रेरित किया और रक्तदान को एक उत्सव के रूप में मनाने का संदेश दिया.