अमरावतीमुख्य समाचार

सिटीलैंड में हुआ भव्य रक्तदान शिविर

संत निरंकारी मिशन का आयोजन

अमरावती/दि.3 – संत निरंकारी मिशन की स्थानीय शाखा द्बारा अपने श्रद्धेय बाबा हरभजनसिंगजी महाराज की पावन स्मृति में आज स्थानीय सिटीलैंड व्यापार संकुल के अनुराग क्रिएशन नामक प्रतिष्ठान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. सुबह 11.30 बजे से शुरु हुए इस रक्तदान शिविर में दोपहर बाद तक करीब 100 यूनिट रक्त संकलित हो चुका था. साथ ही उम्मीद जताई गई कि, शाम 5.30 बजे शिविर के समाप्त होने तक 125 यूनिट से अधिक रक्त संकलित होगा.
संत निरंकारी मिशन अमरावती के अध्यक्ष अशोक टिंडवाणी व संयोजक महेश पिंजानी की संकल्पना से आयोजित इस रक्तदान शिविर के आयोजन हेतु अनुराग क्रिएशन के संचालक दीपक धामेचा के साथ ही सिटीलैंड व्यापारी एसो. के अध्यक्ष मुकेश हरवानी एवं उनकी टीम द्बारा भरसक प्रयास किए गए. साथ ही रक्त संकलन के कार्य हेतु अमरावती रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा व उनकी टीम तथा पीडीएमसी की ब्लड बैंक की ओर से भरपूर सहयोग मिला. इसके अलावा आयोजन की सफलता संत निरंकारी मिशन के सभी सेवादारों द्बारा महत प्रयास किए गए.

Back to top button