अमरावती

डागा कोचिंग क्लासेस में भव्य रक्तदान शिविर

डॉ. प्रा. गिरीशकुमार डागा के जन्मदिन निमित्त आयोजन

अमरावती/दि.7 – डॉ.प्रा. गिरीशकुमार नंदकिशोर डागा के जन्मदिन निमित्त आज भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शारदा नगर स्थित डागा कोचिंग क्लासेस में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में उद्घाटक के रुप में महापौर चेतन गावंडे व मुख्य अतिथि के रुप में माहेश्वरी समाज पंचायत के अध्यक्ष जगदीश कलंत्री उपस्थित थे.
शिविर में डॉ.प्रा.गिरीशकुमार डागा के पश्चात विद्यार्थियों ने रक्तदान किया. शिविर में रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेन्द्र भुतड़ा एवं डॉ. पंजाबराव मेडिकल रक्तपेढ़ी द्वारा 71 युनीट रक्त संकलन किया गया.
इस अवसर पर नगरसेवक प्रणीत सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता संजय राठी, रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेन्द्र भुतड़ा, ब्रिजलाल बियाणी महा.के प्राचार्य डॉ.दीपक धोटे, उपप्राचार्य सीताराम राठी, नंदकिशोर डागा, राजस्थानी हितकारक मंडल के देवदत्त शर्मा, सचिव रामेश्वर गग्गड, महिला अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, बियाणी कॉलेज के कटारिया, नावंदर,प्रशांत मंत्री,नवल पवार,श्याम शर्मा,पियुष मालु,रोहित मालाणी, गणेश पनपालिया, भुषण शर्मा, प्रणव भुतड़ा, उदय देशमुख, हर्षल इंगले, कल्पेश भट्टड, प्रा. एकता शहा, नुटा के अध्यक्ष डॉ. प्रा. प्रवीण रघुवंशी, जेसीआय अध्यक्ष आशीष मुंदडा, इंटरनेशनल ट्रेनर व अंबिका की अध्यक्ष संगीता राठी, अमरावती जिला स्टील फर्निचर के अध्यक्ष सुरेश करवा,प्रेमकुमार डागा,भरतभाई मेहता,कुणाल जाधव,आनंद देशमुख, निलेश लोखंडे, प्रशांत पनपालिया, धर्मेश सामरा, शिवसेना के सुनील राऊत, ज्योति करवा आदि ने रक्तदान शिविर को भेंट देकर डॉ. गिरीश डागा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम की सफलतार्थ कोचिंग क्लासेस के विद्यार्थियों ने प्रयास किया. इस समय छात्रा साक्षी टांक ने रक्तदान पर रंगोली निकालकर सभी का मन मोह लिया.

Related Articles

Back to top button