अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

जिला अस्पताल में भव्य रक्तदान शिविर

  • सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसीम आजमी का जन्मदिन
  •  ५० रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

अमरावती/प्रतिनिधि/ दि.८ – इस कोरोना काल में खून की कमी काफी महसूस हो रही है, ऐसे में आज समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जनाब अबु आसीम आजमी के जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में कार्यकर्ताओं ने भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया. उस समय कार्यकर्ताओं ने बढचढकर हिस्सा लेते हुए ५० रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है. जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम लेने की जगह आज की जरुरत को देखते हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का निर्णय लेकर भव्य रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया. इस समय कार्यकर्ताओं ने बढचढकर हिस्सा लेते हुए ५० रक्तदाताओं ने दोपहर तक रक्तदान किया. इस समय समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सलीम जावेद खान उर्फ बबलु भाई, इमरान खान, तनवीर मिर्जा, वहीद खान, सईद खान, मोहम्मद सलीम, जकी नसीम, मोहम्मद आसिफ, मोहसीन खान, अन्वर राजा, रिजवान भाई, शेख अहफाज, शाकीर पहेलवान, अजमत भाई, नसीम भाई, मसुद खान, जाकिर शहा, अन्वर हुसैन, जकारिया भाई, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद रोशन, मोहम्मद सादीक, रवि सरवैया, मोहम्मद आसिफ मेमन, शेख रिजवान आदि नागरिक, कार्यकर्ता बडी तादाद में उपस्थित थे.

Back to top button