कल प्रहार पार्टी का भव्य रक्तदान शिविर
विधायक बच्चू कडू के जन्मदिवस पर आयोजन

अमरावती /दि.4 – राज्य के पूर्व राज्यमंत्री तथा अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू के जन्मदिवस का औचित्य साधते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी की अमरावती महानगर शाखा द्बारा कल 5 जुलाई को शहर में विभिन्न सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत शाम 6 बजे बडनेरा स्थित स्थित भक्तिधाम मंदिर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही इस आयोजन के दौरान मेधावी छात्र-छात्रा का सत्कार करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया जाएगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल सहित सुधीर मानके पाटिल, मनीष पवार व सौरभ रत्नपारखी ने सभी से इस अवसर पर उपस्थिति का आवाहन किया है.