अमरावतीमहाराष्ट्र

गो. सी. टोम्पे महाविद्यालय में वीर माता की भव्य रक्ततुला

स्व. संजय टोम्पे व समीर देशमुख की स्मृति में आयोजन

चांदूर बाजार/दि.11-यहां के गो.सी. टोम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय में स्व. संजय टोम्पे व समीर देशमुख अध्यापक महाविद्यालय व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में वीर माता की भव्य रक्ततुला का आयोजन किया गया. स्व. संजय टोम्पे व समीर देशमुख के 21 वें स्मृति दिन पर देश के वीर सैनिकों को समर्पित गणेशपुर, मोर्शी के शहीद अविनाश अंबादास उईके की माताश्री सत्यफुलाबाई अंबादास उईके की रक्ततुला का कार्यक्रम आयोजित किया था.
इस समय कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में संस्था के अध्यक्ष म्हणून संस्थेचे अध्यक्ष भास्करदादा टोम्पे, सचिव डॉ. विजय टोम्पे, सत्कारमूर्ति सत्यफुलाबाई उईके, अंबादास उईके, अविनाश ताठे, अध्यक्ष अमरावती शिंपी समाज, नायब तहसीलदार लक्ष्मीकांत तिवारी, दिलीपभाई पटेल, केलाजी, आनंद जंगजोड, महेंद्र भुतडा, सुभेदार विनोदराव खुले, शालिग्राम पारवेकर, धीरज सातपुते, अनिल डोंगरे, प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके, प्राचार्य डॉ. संजय शेजव, प्राचार्य मनीष सावरकर, प्राचार्य तुषार खोंड, प्राचार्य राहुल जोंध, डॉ. प्रवीण परीमल उपस्थित थे. प्रस्तावना प्राचार्य डॉ. संजय शेजव ने रखी. कार्यक्रम दौरान धीरज सातपुते ने कहा कि, अमरावती जिले का टोम्पे महाविद्यालय यह एकमात्र ऐसा महाविद्यालय है जो हर साल शहीद सैनिकों की वीरमाता, वीरपत्नी की रक्ततुला कर उनका सम्मान करता है, यह सैनिकों के लिए गर्व की बात है. अध्यक्षीय भाषण में संस्था के अध्यक्ष भास्करदादा टोम्पे ने कहा, रक्ततुला का यह 21 वां वर्ष होकर इस प्रकार हमेशा सामाजिक कार्य होता रहे. इस सामाजिक कार्य में सभी का सहयोग मिलता है. कार्यक्रम में वीरमाता सत्यफुलाबाई अंबादास उईके का सत्कार कर रक्ततुला की गई. कार्यक्रम दौरान स्व. संजय टोम्पे व समीर देशमुख की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. रक्तदान शिविर में 111 दाताओं ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व निभाया. रक्तदान शिविर के लिए पी. डी. एम. सी. अमरावती रक्तपेढी टीम डॉ. चैताली आहेरराव, डॉ. लीना नेरकर, प्राजक्ता गुल्हाने, भगवत गुडघे, हरीसखान, अमोल कुचे, दिनेश कठाले, प्रतीक नेवारे, अमोल तेटू का सहयोग मिला. संचालन प्रा. राहुल राजस ने किया. आभार प्रा. राजेश वाडेकर ने माना.

Back to top button