अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – कोरोना बीमारी का प्रादुर्भाव रोकने के लिए राज्य में संचारबंदी जारी है. इस स्थिति में मरीजों की असुविधा न हो, इस कारण तथा रक्त की जरुरत को ध्यान में रखकर आझाद हिंद मंडल की ओर से मंडल के कार्यकर्ता दिवंगत सोमेश्वर पुसदकर की स्मृति में 1 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. स्व.हरिभाऊ कलोती स्मारक में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक यह शिविर होगा.
कोरोना बीमारी ने विश्वभर में कहर ढा दिया है. देश में व राज्य में भी इस संसर्ग जन्य विषाणु का प्रादुर्भाव रोकने संचारबंदी लगाई है. इस स्थिति में रक्तदान शिविर की संख्या कम हुई थी. किंतु रक्त की कमी निर्माण न हो इसके लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर व अन्य दक्षता लेते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय आझाद हिंद मंडल ने लिया है. संचारबंदी का उल्लंघन न करते हुए किंतु समय की जरुरत को ध्यान में रखकर रक्तदान करना जरुरी है. इसी कारण सोशल डिस्टेसिंग व सिस्त रखकर रक्तदान करने का आह्वान आझाद हिंद मंडल की ओर से किया गया है. अमरावती शहर की जरुरत को ध्यान में रखकर शिविर के माध्यम से रक्तसंकलन विविध चरणों में व नियमित रुप से किया जाएगा, जिससे रक्त की जरुरत रहने वाले मरीजों को समय पर रक्त मुहैया करने में मदत होगी. अमरावती शहर में मरीजों को रक्त की जरुरत रहती है. गंभीर मरीजों के लिए की जाने वाली तत्काल शल्यक्रिया तथा विविध बीमारी के मरीजों को रक्त की जरुरत रहती है. जिसे ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन आझाद हिंद मंडल ने किया है. दिवंगत सोमेश्वर पुसदकर की स्मृति में 1 मई व महाराष्ट्र दिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होने हरिभाऊ कलोती स्मारक बुधवारा में सुबह 9 से 2 बजे तक अधिकाअधिक संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है.