अमरावतीमुख्य समाचार

बिट्टूसेठ सलूजा के 56 वें जन्मदिवस पर भव्य रक्तदान शिविर

21 को हॉटेल ईगल में आयोजन

अमरावती/दि.19-वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अनमोल होता है, इसका अनुसरण करते हुए अमरावती के प्रसित्र समाजसेवी व उद्योजक रवींद्रसिंह सलूजा उर्फ बिट्टूसेठ के 56 वें जन्मदिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार 21 जुलाई को हॉटेल ईगल, रेल्वे स्टेशन चौक, अमरावती में किया है. सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित भव्य रक्तदान शिविर में बडी संख्या में उपस्थित रहकर रक्तदान करने का आह्वान सलूजा मित्र परिवार, गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा, अमरावती रक्तदान समिति, व डॉ.पंजाबराव देशमुख रक्तपेढी की ओर से किया गया है.
हर साल सैंकडो रक्तदाताओं ने रक्तदान कर 5 हजार से अधिक यूनिट रक्त संकलन किया है. 21 जुलाई को आयोजित शिविर को भी प्रतिसाद देने का आह्वान आयोजकों ने किया है. बिट्टूसेठ सलुजा प्रसिद्ध समाजसेवी तथा उद्योजक के रूप में ख्यातिप्राप्त तो है ही साथही अमरावती रेस्टारेंट अँड लॉजिंग संगठन के अध्यक्ष, महासचिव गुरुद्वारा गुरुसिंग समिति, अध्यक्ष अमरावती खाद्यपेय विक्रेता संघ, पूर्व अध्यक्ष गांधी नगर टिम्बर मार्ट तथा कई सामाजिक संगठन के साथ जुडे है. इतनाही नहीं वे बिट्टूसेठ सलुजा हर सामाजिक कार्य में सहभागी होते है. कोरोना काल में भी उन्होंने कईयों को भोजन, पानी व आर्थिक मदद गुरुद्वारा समिति के माध्यम से की है. साल 2000 से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है. हर साल 200 से अधिक रक्तदाता रक्तदान करते है. इसमें कई उद्योजक, पुलिस, जन प्रतिनिधि, दिव्यांग, हॉटेल कर्मचारी व मित्रपरिवार सहभागी होते है.

Related Articles

Back to top button