अमरावती

डॉ.राजेंद्र गवई के जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर

इर्विन चौक पर चाहने वालों ने बढचढकर लिया हिस्सा

अमरावती/ दि.5– डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की वैचारिक धरोहर को अपनाकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की कमान पूरे देशभर में संभाल रहे रिपाई के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.राजेंद्र गवई के जन्मदिन के अवसर पर कोरोना काल में रक्त की कमी न होने पाये इस उद्देश्य को सामने रखते हुए आज 5 फरवरी के दिन इर्विन चौक स्थित डॉ.बाबासाहब आंबेडकर पुतले के प्रांगण में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में डॉ.गवई के चाहने वालों ने बढचढकर हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में एड.उमेश इंगले, एड.दिपक सरदार, मनोज थोरात, सागर गवई, रोहित मोहोड, शुभम शिरसाट, गौतम नाईक, निलेश वानखडे, अजय तिवारी, देविदास मोरे, मुकेश बनसोड, घनश्याम भगत आदि उपस्थित थे. देशभर के सभी राज्यों में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया स्थापित है. पार्टी की संकल्पना डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष दादासाहब गायकवाड इसी तरह पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व राज्यपाल दादासाहब उर्फ रा.सु. गवई और उनके बाद पूरा जीवन पार्टी को समर्पित करने वाले व डॉ.बाबासाहब के वैचारिक धरोहर को लेकर चलने वाले डॉ.राजेंद्र गवई के जन्मदिवस पर रिपाई की ओर से आज 5 फरवरी की सुबह 10 से शाम 5 बजे तक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
इस समय डॉ.गवई ने बताया कि, फिलहाल कोरोना संक्रमण को देखते हुए रक्त की कमी न हो इस दृष्टि से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है. इस शिविर के शुरुआत में सुबह 10 बजे डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर माल्यापर्ण कर डॉ.राजेंद्र गवई की उपस्थिति में यह कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस शिविर में खासतौर पर रिपाई के वसंतराव गवई, अर्जुन खंडारे, प्रल्हाद खंडारे, शकर प्रधान, जिलाध्यक्ष हिम्मराव ढोले, राहुल गवई, तेजश अभ्यंकर, आतिश डोंगरे, संदीप मानकर, अनिल गवई, गौतम नाईक, अजय तिवारी, निलेश वानखडे, देविदास मोरे, सचिन मोहोड, संजू गायकवाड, देवानंद शिरसाट, नागोराव भटकर, रोशन गवई, शेषनाग गजभिये, चंद्रशेखर थोरात, केशव वानखडे, सुमित ढोले, आनंद खातरकर, आकाश गडलिंग, सवित भटकर, आशा टेंभुर्णे, संगिता गायकवाड, पंचफुला जामनिक, रेखा इंगले, इंदू वाकोडे, रेखा नाईक, पायल मानकर आदि सैंकडों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button