अमरावतीमुख्य समाचार

गणतंत्र दिवस पर हुआ भव्य रक्तदान शिविर

धनवंतरी नगर, फर्शी स्टॉप व दस्तुर नगर मित्र मंडल का आयोजन

* 122 यूनिट रक्त हुआ संकलित, आयोजन का रहा 15 वां वर्ष
अमरावती/ दि.26 – प्रति वर्षानुसार इस बार भी धनवंतरी नगर मित्र मंडल, फर्शी स्टॉप मित्र मंडल व दस्तुर नगर चौक मित्रमंडल व्दारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें अनेकों रक्तदाताओं ने स्वयंस्फूर्त रुप से हिस्सा लिया. जिसके चलते सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक चले इस रक्तदान शिविर में 122 यूनिट रक्त का संकलन हुआ. यह रक्तदान शिविर आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने स्थित होटल कशिश पंजाबी तडका में आयोजित किया गया.
उल्लेखनीय है कि, होटल कशिश के संचालक जस्सी नंदा व गुरप्रित नंदा व्दारा विगत 15 वर्षों से अपनी मित्रमंडली के साथ प्रति वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. जिला रक्तदान समिति तथा पीडीएमसी ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में प्रति वर्ष 100 से अधिक यूनिट रक्त का संकलन होता है. जिसे गंभीर स्थिति में रहने वाले जरुरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाता है.
स्व. राजेंद्र हंबर्डे, स्व. इंद्रजीतकौर नंदा व सौ. गुरमितकौर नंदा की स्मृति में आयोजित इस रक्तदान शिविर के प्रारंभ में सर्वप्रथम देश के शहीदों के साथ ही विगत एक वर्ष के दौरान धनवंतरी नगर, फर्शी स्टॉप एवं दस्तुर नगर परिसर में दिवंगत हुए नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि व आदरांजलि अर्पित की गई. जिसके उपरांत जिला रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा की देखरेख के तहत इस रक्तदान शिविर का प्रारंभ हुआ. जिसमें रक्तदान करने हेतु परिसर के युवाओं की अच्छी-खासी उपस्थिति रही और सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक चले इस रक्तदान शिविर में देखते ही देखते 122 यूूनिट रक्त संकलित हो गया. रक्तसंकलन हेतु पीडीएमसी ब्लड बैंक की ओर से डॉ. अंकिता भारती, डॉ. अक्षय जोशी, सचिन काकडे, प्राजक्ता गुल्हान, स्वाती चुल्हे, यश सुंदरकर, अमित धरणे, दिनेश काठले, निलेश चौखंडे, अक्षय शिंगणे, सूरज नागपुरे व साहेबराव एदलाबादे ने सहयोग प्रदान किया.
इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुलभा खोडके, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके व यश खोडके तथा गुरुव्दारा श्री गुरुसिंह सभा के प्रधान गुरविंदरसिंह बेदी सहित प्रा. अरविंद देशमुख, महेंद्र भुतडा, श्याम शर्मा, जस्सी नंदा, गुरुप्रित सिंह नंदा, रितेश व्यास, सिमेस श्राफ, हितेश केडिया, उमेश पाटणकर, शैलेश चौरसिया, हरि पुरवार, सुनील अग्रवाल, युसूफ बारामतीवाला, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली, प्रा. डॉ. ंसंजय तिरथकर, राजेंद्र महल्ले, प्रमोद पांडे, प्रशांत वानखडे, लक्की नंदा, प्रा. राजेश पांडे, डॉ. संजय कुलकर्णी, निखिल बाहेती, प्रवीण निमगांवकर, सूरज कुरलकर, नितीन खंडेतोड, विनोद लोखंडे, सुधीर पच्छीरे, विजय कटारिया, शिवपाल ठाकुर, गुणवंत अवसरे, वासूदेव अवसरे, भारत ठाकुर, बबलू ठाकुर, मनोज तानबैस, राजेंद्र महाजन, अतुल किरणापुरे, बंटी जयस्वाल, भैयासाहब गडपायले, भास्कर पाचकवडे, विजय यादव, पंकज बागडी, मनीष प्रयाल, घनश्याम वर्मा, बबन कापडी, लाठी नंदा, बॉबी नंदा, अमरजितसिंह जुनेजा, डॉ. निक्कु खालसा, बिट्टू सलूजा, राजेंद्र सलूजा, पाली अरोरा, बलदेव बग्गा, नन्हे उपवेजा, राजू मोंगा, दिनेश सचदेव, प्रदीप चढ्ढा, रिंकु व्होरा, अशप्रितसिंह नंदा, कुलमितकौर नंदा, मनप्रितकौर नंदा, विरप्रितसिंह नंदा, बनितकौर नंदा, रौनक वर्मा, संकेत अग्रवाल, मनित मोंगो, सिमरजित बग्गा, पलाश डेंबला व मननप्रित व्होरा के साथ ही धनवंतरी नगर, फर्शी स्टॉप व दस्तुर नगर परिसर के अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button