अमरावतीमहाराष्ट्र

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर

शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल अरबट का आयोजन

दर्यापुर/दि.10-हिंदुह्रदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा पर चलने वाले, धर्मवीर आनंद दिघे के शिष्य और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व विद्यमान उपमुख्यमंत्री शिवसेना के मुख्य नेता एकनाथ शिंदे के जन्मदिन पर दर्यापुर में शिवसेना जिलाप्रमुख गोपाल पाटिल अरबट की ओर से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में सैकडों युवाओं ने सहभागी होकर रक्तदान किया. उल्लेखनीय है कि, रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बडी संख्या में उपस्थित रहकर अपने लाडले भाई के प्रति स्नेह दिखाकर रक्तदान किया और एकनाथ शिंदे का जन्मदिन मनाया.
इस अवसर पर पर जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण भी किया गया. तथा सभी रक्तदाता व महिलाओं को भेंटवस्तू का वितरण किया गया. कार्यक्रम को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. इस समय रक्तसंक्रमण अधिकारी डॉ. अविनाश ऊखंडे, जनसंपर्क अधिकारी योगेश पानझाडे, डॉ. पठाण अपनी टीम के साथ मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज, वंदनीय बालासाहेब ठाकरे, आनंद दिघे की प्रतिमा पूजन से की गई. इस अवसर पर जिला प्रमुख गोपाल अरबट, सहसंपर्क प्रमुख रवि गणोरकर सहित उपस्थित मान्यवरों ने दीप प्रज्वलन कर महापुरुषों की प्रतिमा का पूजन किया. इस समय डॉ. अविनाश ऊखंडे, जनसंपर्क अधिकारी योगेश पानझाडे, जिला सामान्य अस्पताल अमरावती टीम, सह संपर्क प्रमुख रवि गणोरकर, जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट, उप जिल्हा प्रमुख भुषण नागे, राजेन्द्र गायगोले, तहसील प्रमुख महेन्दर भांडे, विधानसभा संघटक वैभव भांडे, गजेंद्र ढवले अतुल पाटिल सगणे, मनोज गव्हाणे, टिक्कू पाटील, सोपान वडतकर, शंकर डहाके, अमित ठाकरे, सचिन कोरडे, सागर गेठे, गणेशराव गावंडे, राहुल भुंबर, शिवा ऊंबरकर, अनिकेत कोलमकर, नारायण गावंडे, अनिकेत कोलमकर, प्रज्वल गुल्हाने, तहसील प्रमुख छायाताई निचल, मीनाक्षी कपले, भारती राऊत, शीतल देशमुख, मंजुताई टेकाडे, अश्विनी ताई अरबट, विनय गावंडे, विलास साखरे, शरद अरबट, गोपाल तराल, कमलेश वानखडे, राम गावंडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button