पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिवीर
अमरावती/दि.19– स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय कैम्प में आज मंगलवार को राष्ट्रीय छात्र सेना, राष्ट्रीय सेवा योजना व वाणिज्य विभाग की ओर से भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपती प्रतिभा पाटील के जन्मदिन निमित्त भव्य रक्तदान शिवीर का आयोजन किया गया.
इस समय विद्याभारती शैक्षणिक संस्था के उपाध्यक्ष असोसिएट एन.सी.सी ऑफिसर, डॉ. कैप्टन मिथिलेश राठौड, 3 महाराष्ट्र सिग्नल कंपनी एनसीसी अमरावती के कमांडिग ऑफिसर कर्नल एम.के.सिंग, कर्नल विक्रमसिंग भदोरिया, जे.सी.ओ. राजेन्द्र सिंग, 4 महाराष्ट्र गर्ल्स बटालियन एनसीसी अमरावती के नायब सुबेदार नरेशसिंग, हवालदार राजीव कुमार, पीडीएमसी कॉलेज के अधिष्ठता डॉ. ए.टी. देशमुख, विद्याभारती फार्मसी के प्राचार्य डॉ. ए.टी. पांडे, शिक्षण शास्त्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.पाटील, वाणिज्य विभाग प्रमुख डॉ. एस.बी.कडु, आईक्युएसी समन्वयक डॉ. पी.जी.बनसोड आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. इस रक्तदान शिवीर में 75 से ज्यादा विद्यार्थियों सहित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिवीर में पीडीएमसी की डॉ. अक्षता वैरागडे, डॉ. श्रेया कुलवाल, हारिस खान, स्वाती चुडे, वंदना चौधरी, निलेश चौखंडे, अमोल टेटु, सुरज नागपुरे, अमोल कुचे सहित टीम व रक्तदान समुह के अध्यक्ष महेन्द्र भुतडा ने सहकार्य किया. इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रा. अमित इंगोले, महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजु खेडकर, एनसीसी केयरटेकर प्रा.चेतन जाधव, डॉ. एस.के.रोडे, डॉ. जी.डी. बनसोड सहित स्वयंसेवक ओम लाजूरकर, रोहन कांडलकर, धनश्री काशिकर, अनुराधा कदम,एनसीसी कैडेट प्रसन्नजीत वानखडे, ऋषिकेश दौतपूरे, स्नेहल खोडे, आरती चव्हाण, मंजिरी अंबुलकर व एनएसएस, एनसीसी के सभी विद्यार्थी ने परिश्रम किया.