अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंतरराष्ट्रीय सहकार वर्ष-2025 निमित्त भव्य रक्तदान शिविर

सभी अधिकारी व कर्मचारियों सहित 67 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

अमरावती/दि.21 – स्थानीय जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था और सहकार खाते कर्मचारी सहकारी प्रत्यय संस्था के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय सहकार वर्ष 2025 निमित्त शुक्रवार 21 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कैम्प रोड स्थित सहकार संकुल परिसर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में जिला उपनिबंधक कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों सहित 67 रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया.
अमरावती जिले में वर्ष के शुरुआत से सहकार क्रीडा स्पर्धा, महिला सम्मेलन, स्वास्थ्य शिविर, विषयक कार्यशाला, स्वच्छता अभियान, निबंध स्पर्धा, हस्ताक्षर स्पर्धा आदि विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. रक्तदान का अमूल्य महत्व ध्यान में रखते हुए जरुरतमंदों को रक्तदान कर उन्हें सामाजिक बंधुभाव के माध्यम से सहायता करने के मकसद से जिले के सभी सहकार विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, कृषि उपज मंडी के कर्मचारी, सेवा सोसायटी के गटसचिव, सहकारी नागरी/ग्रामीण बैंक के पदाधिकारी, संचालक व अधिकारी/कर्मचारी, गृहनिर्माण सहकारी संस्था, मजूर सहकारी संस्था के अधिकारी/कर्मचारी तथा जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार सहित कुल 67 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. रक्त संकलन के लिए डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय, अमरावती रक्तपेढी के डॉ. चैताली अहीरराव, हरीस खान, अमोल कुचे, दिनेश नखिरे, प्रतीक नेवारे, अतुल साबदे, अमोल तेटू तथा रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, संजय कुलकर्णी, राकेश ठाकुर उपस्थित थे.
जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार के मार्गदर्शन में सहायक निबंधक श्रीमती स्वाति गुडधे, श्रीमती प्रीति धामणे, राजेश भुयार, राजेश यादव, आशीष चर्जन, किशोर बलिंगे, सचिन पतंगे, सहकार अधिकारी सत्यजीत पोले, चंद्रशेखर मुले, अमित नालट, दीपक गासे, श्रीमती शिल्पा कोल्हे, प्रशांत ढोके, राहुल पुरी, अजहर खान उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफलतार्थ सहकार खाते कर्मचारी सहकारी प्रत्यय संस्था के अध्यक्ष विजय अंबाडेकर, उपाध्यक्ष राजकुमार गडलिंग, सचिन शहाकार मनोज डहाके, सुधीर मानकर, आशीष गुल्हाने, मनोज रोहनकर, आशीष हांडे, श्रीमती स्वीटी गवई, श्रीमती प्रेमा नाखले तथा सभी सदस्यों ने अथक परिश्रम किया.

Back to top button