अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डागा कोचिंग क्लासेस में भव्य रक्तदान शिबिर

63 यूनिट रक्त संकलन

* एड. अटल ने किया उद्घाटन
अमरावती/ दि. 7-डॉ. प्रा.गिरीशकुमार नंदकिशोर डागा के जन्मदिन निमित्य भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया.
शारदा नगर स्थित डागा कोचिंग क्लासेस में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में उद्घाटक के रूप में एड.आर .बी . अटलजी के कर कमलो द्वारा फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. जन्मदिन उपलक्ष में स्वयं प्रा. गिरीश डागा ने रक्तदान कर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने और रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. शिविर में रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतड़ा के उपस्थिति में एवं डॉ पंजाबराव मेडिकल रक्त पीढ़ी द्वारा 63 यूनिट रक्त संकलित किया गया . रक्तदान शिविर में प्रमुख अतिथि प्रा. जगदीशजी कलंत्री (अध्यक्ष माहेश्वरी पंचायत) रामेश्वरजी गग्गड ( अध्यक्ष माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति) और विशेष उपस्थिति में कमलकिशोरजी मालानी , गोपालदासजी राठी (सायत) ओमप्रकाशजी नावंदर, कुणालजी जाधव व उप प्राचार्य सीतारामजी राठी, माहेश्वरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष कल्पेशजी भट्टड ,विभोरजी सोनी, गोविंदजी सोमानी थे.

माहेश्वरी महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष संगीता टवानी, राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, डॉ.नीता होनराव, पूजा मोहता,मीनल भुपतानी डॉ. ममता मेहता,सागर रायचूरा, सोनल तिवारी,पूजा राठी, नीलेश लोखंडे, डॉ राहुल बनसोड़, आनंद देशमुख, राजीव मोहता, प्रा सुभाष बनसोड ,पवन कलंत्री , लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, अनिलजी मुनोत , संजय भूतड़ा, सुनील मंत्री, धर्मेश सामरा,प्रवीण करवा,जय करवा,वरुण जाजू,सौ संगीता राठी, नंदकिशोर डागा, सौ शकुंतला डागा ,ज्योति करवा, अंशिका वर्मा , गौरी राठी,सरिता डागा, दिशा डागा, पुर्वेश डागा, रूपल राठी ,अक्षय डागा आदि ने रक्तदान शिविर में भेट देकर डॉक्टर प्रा. गिरीश डागा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर रक्तदान शिविर को सफल बनाया. रक्तदान पर कु. खुशी डोलस , तन्वी वानखेडे , अनुष्का बुरघाटे ने रंगोली निकाल कर सबका मन मोह लिया.
पी.डी.एम.सी.की तरफ से डॉ. गौरी जगताप, डॉ हर्षदा समरीटा, हरिस खान, वंदना चौधरी , निलेश चौखंडे , दिनेश कथले, सूरज नेवारे, अमोल टैतू ने रक्त संकलन में अपनी सेवा दी. रक्तदान समिति के तरफ से महेंद्र भूतड़ा , किसन गोपाल सदानी, कुणाल जाधव, सीमेश श्रॉफ ने अपना अमूल्य समय दिया.विद्यार्थियों में चैतन्य रड़के, मंथन देशमुख, प्रसाद राठी, परम जैन, अंशिका वर्मा,ईशा चांडक, संस्कृति सरोदे, महक यादव इन विद्यार्थियों ने कार्यक्रम सफल के लिए अथक परिश्रम लिए.

Back to top button