अमरावती

पीडीएमसी में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन

पुंडलिक प्रशासकी महाविद्यालय व विदर्भ विभागीय सहकारी बोर्ड का संयुक्त उपक्रम

अमरावती/दि.12 – कोरोना महामारी काल में राज्य में ब्लड की किल्लत को देखते हुए तथा जरुरतमंदो को ब्लड की किल्लत का सामना नहीं करना पडे इस दृष्टि से चम्फा चैरिटेबल ट्रस्ट अंतर्गत पुंडलिक प्रशासकीय महाविद्यालय व विदर्भ विभागीय सहकारी बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान से महाविद्यालय सभागृह में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें 65 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया. अध्यक्ष के रुप में जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक प्रकाशराव कालबांडे, प्रमुख अतिथि तौर पर जिला परिषद सदस्य प्रकाश साबले, विदर्भ सहकारी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बालकृष्ण अढाउ, चम्फा चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य श्रीकांत कालबांडे, महाविद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र देशमुख ने विद्यार्थियों को संबोधित किया. इस वक्त पंजाबराव देशमुख स्मृति अनुसंधान केंद्र अमरावती ब्लडबैंक के समीर कडू, डॉ.निकीता ऊचे ने रक्तसंकलन टीम का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. शिबर में 65 बैग रक्तसंकल किया गया. महाविद्यालय के बी.एस.सी.हॉस्पिटॅलिटी के विद्यार्थियों ने रक्तदाताओं के लिए नाश्ता व चहा की व्यवस्था की थी. कार्यक्रम का संचालन प्रा.राम सानप व आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के समन्वयक प्रा.श्याम साबले ने किया. इस समय महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी तथा विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button