अमरावती

क्रांति दिवस पर हुआ भव्य रक्तदान शिविर

वंदे मातरम् फाउंडेशन का देशभक्तिपूर्ण आयोजन

अमरावती /दि.10- गत रोज 9 अगस्त को क्रांति दिवस के मौके पर वंदे मातरम् फाउंडेशन द्बारा देश के महान स्वाधिनता सेनानियों व अमर शहीदों को आदरांजलि व श्रद्धांजलि देने हेतु भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 112 लोगों ने स्वयंस्फूर्त रुप से रक्तदान करते हुए इस आयोजन को सफल बनाया.
स्थानीय जिला स्टेडियम परिसर स्थित विभागीय क्रीडा संकुल में आयोजित इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर विभागीय क्रीड़ा उपसंचालक विजयकुमार संतान, जिला ग्रामीण पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, जिला शल्यचिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, अमरावती रक्तदान समिती के अध्यक्ष महेंद्र भूतड़ा, सचिव दाते, अमरावती जिला कन्त्राटदार संगठन के अध्यक्ष प्रकाश राऊत व सचिव सुनील खांडे, प्रेमराज कूचे उपस्थित थे. इस शिविर में रक्त संकलन के लिए जिला सामान्य अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम मौजूद थी. जिसमे प्रमुख रूप से डॉ. राहुल खराटे, तायड़े, जांभुलेे मैडम व पांचाले उपस्थित थे.
विशेष उल्लेखनीय है कि, इस शिविर में क्रीड़ा उपसंचालक विजयकुमार संतान ने भी रक्तदान किया. साथ ही अमरावती में रक्तदान अभियान को शुरु एवं गतिमान करते हुए आंदोलन का स्वरुप प्रदान करने वाले रक्तदान अभियान के प्रणेता महेंद्र भूतड़ा ने भी रक्तदान किया. यह महेंद्र भूतडा द्बारा किया जाने वाला 219 वां रक्तदान था. इस शिविर की सफलता के लिए वंदेमातरम फाउंडेशन की पूरी टीम ने कड़ा परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button