अमरावती प्रतिनिधि/दि.18 – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्बारा संपूर्ण देशभर में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से 23 जनवरी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती तक युवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है. जिसमें देशभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी श्रृंखला में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर द्बारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें बडी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.
उसी प्रकार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर द्बारा विविध शैक्षणिक कार्यक्रम व उपक्रमों का भी आयोजन किया गया था. जिसमें स्वच्छता अभियान विद्याार्थियों के लिए आत्मसुरक्षा शिविर तथा रक्तदान शिविर का समावेश था. आज स्थानीय शारदा नगर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें बडी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्बारा निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर शैक्षणिक क्षेत्र में निरंतर आगे बढेगे, ऐसा विश्वास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगरमंत्री चिन्मय भागवत ने व्यक्त किया.