हव्याप्रम में भव्य रक्तदान, 100 से अधिक ने दिया खून

सभी रक्तदाताओं को सुंदर प्रमाणपत्र

* अखाडे की परंपरा अनवरत
अमरावती / दि. 24– विश्व विख्यात खेल संस्थान हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल ने आज अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया. समाचार लिखे जाने तक 100 से अधिक डोनर्स ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया था. हव्याप्रम की सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके और मान्यवरों के हस्ते रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गये.
डॉ. श्रीकांत चेंडके, डॉ. प्राचार्य श्रीनिवास देशपांडे, डॉ. दीनानाथ नवाथे, डॉ. विजय पांडे, प्रा. डॉ.् संजय तीरथकर, जनसंपर्क अधिकारी अजय दुपारे, रक्तदान समिति के महेंद्र भूतडा, राजेंद्र पांडे, सीमेश श्राफ, निशाद जोध, योगेन्द्र मोहोड, युसूफ बारामती वाला, शैलेश चौरसिया, पीडीएमएमसी की रक्तपेढी की डॉ. तेजस्विनी साहू, डॉ. ऐश्वर्या देशमुख, डॉ. प्रणिता चावन, भगवत गुडधे, अनिस खान, वंदना चौधरी, नीलेश चौखंडे, प्रतीक नेवारे, आनंद चर्‍हाटे, सूरज नेवारे, रूपेश देशमुख, शिविर हेतु अथक परिश्रम डॉ. मनोज कोहले, प्रा. संजय इंगले, प्रा. प्रसाद थोटे, प्रा. विठ्ठल टोले, प्रा. आशीष हातेकर आदि ने प्रयत्न किए. सबेरे 8 बजे से प्रारंभ हुआ शिविर दोपहर 2 बजे तक अनवरत रहा. युवाओं ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया.

 

Back to top button