अमरावती

यास्मीन नगर चौक में भव्य रक्तगट जांच शिविर

मीम आर्मी व परफेक्ट पैथोलॉजी का सयुक्त उपकर्म

अमरावती/दि.18– आए दिन सोशल मीडिया पर खून की जरूरत के मैसेज आते है. जहा मरीजों के परिजन डोनर के लिए मारे-मारे फिरते है, ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए मीम आर्मी के अहद अली और परफेक्ट पैथोलॉजी गुलिस्ता नगर के इसरार आलम ने संयुक्त रुप से नागरिकों में रक्तदान हेतु जागरूकता व प्रोत्साहन हेतु अभियान चलाने का निर्णय लिया. बहुत बार लोग रक्तदान करना चाहते है लेकिन उन्हें उनका रक्त गट पता नही रहता, इसी सुविधा हेतु यास्मीन नगर चौक पे रक्त गट जांच शिविर लिया गया जहां 134 लोगो का रक्त गट जांच कराया. शिवीर के माध्यम से अपना रक्तगट जांच कराने वाले नागरिकों को आयोजकों की ओर से कार्ड दिया गया,शिवीर में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिसाद दिया. कार्यकर्म का संचालन अहद अली किया, शिविर को सफल बनाने हेतु शादाब कुरेशी,शेख अरसलान,मोहम्मद शकील,शेख सोहैल ने अथक प्रयास किए।

इसरार आलम ने रक्तदान हेतु किया प्रोत्साहित
कार्यक्रम दौरान आयोजक इसरार आलाम ने कहा कि अमरावती शहर व जिले की जिस तेजी से आबादी बढ़ी है उस तेजी से स्वास्थ सुविधाएं पर्याप्त मात्रा मैं उपलब्ध नहीं है, इस वक्त जिले की आबादी बीस लाख से ज्यादा हो चुकी है, लेकिन ब्लड की जरूरत पूरी करने केवल एक मात्र सरकारी ब्लड बैंक उपलब्ध है, इसके अलावा तीन चार ब्लड बैंक है लेकिन सभी खून की कमी से जूझते रहते है. इस लिए नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बढ़ चढ़ कर रक्तदान हेतु सहभाग लेना चाहिए. ताकि किसी की जान बचायी जा सके. ऐसा आवाहन इस समय इसरार आलाम व्दारा किया गया.

 

 

Related Articles

Back to top button