तापडिया सिटी सेंटर में ‘ग्रैंड बुक फेस्टीवल’
पहले ही दिन युवा ग्राहकाेंं ने दिया उत्स्फुर्त प्रतिसाद
* ‘बुक टेल कैफे प्रा. लि.’ का आयोजन
अमरावती/दि.5– स्थानीय तापडिया सिटी सेंटर में पे फॉर दी बॉक्स नॉट फॉर दी बुक का आयोजन बुक टेल कैफे प्रा. लि. की ओर से किया गया है. इस ग्रैंड बुक फेस्टीवल को पहले ही दिन युवा ग्राहकों द्बारा उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया गया. 8 नवंबर तक तापडिया सिटी सेंटर में रहेगी किताबों की रेलचेल. मोबाइल के इस युग में युवा पीढी का किताबे पढने का शौक पूरी तरह से खत्म हो गया है. उनके लिए मोबाइल ही उनकी दुनिया बन चुकी है. युवा पीढी का फिर से किताबों की ओर आकर्षण करने का जिम्मा बुक टेल कैफे प्रा. लि. ने लिया है. विगत 8 सालों से शहर-शहर घूमकर यह कंपनी लोगों को नाममात्र शुल्क पर किताबे ंउपलब्ध करवा रही है.
इसी श्रृंखला में स्थानीय बडनेरा मार्ग स्थित तापडिया सिटी सेंटर में कल से बुक टेल कैफे प्रा. लि. का ग्रैंड फेस्टीवल शुरू हो चुका है. जिसे उत्स्फुर्त प्रतिसाद मिल रहा है. बुक टेल कैफे प्रा. लि. के संस्थापक नवीन पांडे (मुंबई) ने बताया कि उनकी कंपनी लगातार दो सालों से तापडिया सिटी सेंटर में आ रही है. कंपनी द्बारा दो बॉक्स तैयार किए गये है. जिसमें 1500 व 2500 की किताबें उपलब्ध हैं. यानी अगर कोई भी ग्राहक 1500 रूपए का बॉक्स चुनता है तो उसे कम से कम 12 से 15 किताबे मिलेगी. जबकि 2500 रूपए वाले बॉक्स में किताबों की संख्या 30 रहेगी.
नवीन पांडे ने बताया कि हम मोबाइल के इस दौर में युवा और बच्चों को किताबों से जोडना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें हर वह किताब जो वे पढना चाहते हैं. उसे 80 से 100 रूपए में उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रहे हैं अर्थात कॉफी के रेट में किताब खरीद सकते हैं. 4 से 8 नवंबर तक चलनेवाले तापडिया सिटी सेंटर में ग्रैंड बुक फेस्टीवल में कम समय में 3. 25 लाख हिन्दी, मराठी व अंग्रेजी किताबों का कलेक्शन खरीदने का अवसर मिलेगा. बुधवार को पहले ही दिन अंग्रेजी की 40 से 50 हजार किताबें यहां उपलब्ध करवाई गई थी. अब आनेवाले समय में मराठी व हिन्दी का कलेक्शन ग्राहक खरीद सकते है. इस साल फरवरी में हमने पहली बार ग्रैंड बुक फेस्टीवल का आयोजन किया था. जिसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने से फिर एक बार अमरावती वासियों के लिए किताबों की पेशकश लाए र्हैं. जिसका ज्यादा से ज्यादा ग्राहक लाभ लें, ऐसा आवाहन कंपनी द्बारा किया गया है और साथ ही इस आयोजन के लिए तापडिया सिटी सेंटर का भी आभार कंपनी द्बारा व्यक्त किया गया.