अमरावतीमुख्य समाचार

17 व 18 को भव्य बॉक्स क्रिकेट स्पर्धा

ओसवाल नवयुवक संघ का आयोजन

अमरावती/दि.13 – ओसवाल संघ अंतर्गत कार्य करने वाले श्री ओसवाल नवयुवक संघ द्बारा आगामी 17 व 18 दिसंबर को सकल जैन परिवारों एवं सदस्यों के लिए भव्य बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का सीजन-3 का आयोजन किया जा रहा है. यह स्पर्धा तापडिया सिटी सेंटर मॉल के सामने खेल कट्टा में सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित रहेगी. इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए श्री ओसवाल नवयुवक संघ के पदाधिकारियों द्बारा बताया गया कि, इस स्पर्धा के लिए ग्रुप-ए व ग्रुप-बी ऐसे दो ग्रुप बनाए गए है. जिसके तहत ग्रुप-ए में कोचर नाईट राईडर्स, गुज्जू डॉमिनेटर्स, भंसाली फॉर्म रफ राईडर्स, चोरडिया सुपर किंग्स व आर्की लर्न कुटची रॉयल्स तथा ग्रुप-बी में जैन राईर्ड्स, बाबू यूनॉयटेड, बडनेरा ब्लास्टर्स, बडनेरा ब्लास्टर्स व एलिट सुपर किंग्स इन टीमों का समावेश किया गया है. प्रत्येक ग्रुप की टीमों को अपने-अपने ग्रुप में 4-4 मैचेस खेलनी होगी. जिसके बाद 4 क्वॉटर फाईनल व 2 सेमी फाईनल लिए जाएंगे. साथ ही सेमी फाईनल में विजेता रहने वाली 2 टीमों के बीच फाईनल मुकाबला खेला जाएगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री ओसवाल नवयुवक संघ के सभी पदाधिकारियों ने सकल जैन परिवारों से इस अवसर पर उपस्थित रहने और खेल का आंनद लेने का आवाहन किया है.

Back to top button