
* उपासक-उपासिका हजारों की संख्या में उपस्थित रहे- बलवंत वानखडे
दर्यापुर/ दि.20– दर्यापुर में भव्य बौध्द धम्म परिषद का आयोजन बुधवार की सुबह 8 बजे कन्या शाला के क्रीडांगणा पर किया गया. धम्म परिषद का उद्घाटन ज्ञानज्योती महास्थवीर करेंगे तथा अध्यक्षता अ. भा. भिकु महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भदंत आनंद महास्तवीर करेंगे. प्रमुख अतिथि के रूप में भदन्त सत्यानंद महास्थवीर उपस्थित रहेंगे.भदंत ज्ञानज्योति महास्थवीर धम्मदेशना देंगे. अमरावती के बौध्द उपासक उपासिकियों न हजारों की संख्या में भव्य बौध्द धम्म परिषद को सफेद वस्त्र धारण कर सहभागी होने का आवाहन धम्म उपासक विधायक बलवंत वानखडे ने किया है.
सुबह 8 बजे डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले को माल्यार्पण कर सुबह 8.30 बजे भिक्खु संघ चारिका, धम्म रैली निकाली जायेगी.सुबह 9.30 बजे धम्म ध्वजारोहण्, सुबह 10.15 बजे भिक्खु संघ का स्वागत, सुबह 10.30 बजे पंचशील ग्रहण, सुबह 10.45 बजे भिक्खु संघ भोजनदान, दोपहर 12 बजे संघदान व अष्टपरिष्कार दान, दोपहर 12.30 बजे भिक्खु संघ की धम्मदेसना दोपहर 1.30 बजे भदन्त ज्ञानज्योति महाथेरो की धम्मदेसना, दोपहर 3 बजे बुध्दमूर्ति का दान व महिला संघ का सत्कार , दोपहर 4.30 बजे भिक्खु संघ का सत्कार होगा. अत: इस भव्य बौध्द धम्म परिषद में जिले के बौध्द उपासक हजारों की संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन मुख्य आयोजक धम्म उपासक विधायक बलवंत वानखडे ने किया है.