दर्यापूर में 29 को भव्य बौध्द धम्म परिषद का आयोजन
विधायक बलवंत वानखडे ने दी पत्रपरिषद में जानकारी
अमरावती /दि.24– जिले के दर्यापूर तहसील में भव्य बौध्द धम्म परिषद का आयोजन बुधवार 29 नवंबर बुधवार को यहां के कन्या शाला दर्यापूर मे आयोजित किया जा रहा है. जिसमें जिले भर से हजारों की संख्या में उपासक-उपासिका व नागरिकों की उपस्थिती रहने की आशा जताई गई है. वही विदर्भ क्षेत्र के कई भदन्त के आगमन की जानकारी भी विधायक बलवंत वानखडे ने दी. वे स्थानीय वॉलकट कम्पाऊंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रपरिषद मे जानकारी देते हुए बोल रहे थे.
विधायक बलवंत वानखडे व मित्र मंडल की ओर से आयोजित भव्य बौध्द धम्म परिषद में भदंत ज्ञानज्योती महास्थवीर (ताडोबा, अभयारण) व भदन्त सत्यानंद महास्थवीर (प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय भिक्खु संघ) व्दारा धम्मदेशना देने वाले है. इस ऐतिहासिक भव्य बौध्द धम्म परिषद मे धम्मदेशना का आचरण लेने के लिए यवतमाल, अकोला, बुलढाना सहित अमरावती जिले के बौध्द उपासक-उपासिका हजारों की संख्या में उपस्थित रहेगें. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बौध्द बिहारों को 10 बौध्द मुर्ति प्रदान की जाएगी. बौध्द धम्म परिषद में भदन्त बुध्दघोष महास्थविर आसेगांव पूर्णा, भदन्त सुमंगल महास्थविर अमरावती, भदन्त आनंद स्थविर अमरावती, भदन्त करुणाशिल स्थविर कवठा बहाले,भदन्त अमोल बोधी स्थविर बडनेरा, भदन्त चंद्रमणी स्थविर अमरावती भदन्त आर्यसारीपुत्त आसेगांवपूर्णा, भदन्त श्रीलाभ स्थविर अकोला, भदन्त विनयवंशलंकारा स्थविर वरुड, भदन्त राहुल स्थविर यवतमाल, भदन्त बसोध स्थविर यवतमाल, भदन्त उपाली स्थविर भालशी, भदन्त धम्मज्योती ताडोबा भदन्त प्रियदर्शी ताडोबा, भदन्त प्रबुध्दानंद ताडोबा सहित अनेक भदन्त, अखिल भारतीय भिक्खु संघ व जिले की महिला संघ बडी संख्या में उपस्थित रहकर धम्म परिषद में सहभागी होगे. धम्म परिषद में स्वेत शुभ्र वस्त्र पहनकर आने व सहभागी होने का आवाहन मुख्य संयोजक धम्म उपासक बलवंत वानखडे ने किया है. पत्रपरिषद में विधायक बलवंत वानखडे के अलावा प्रा. दिनकर तुरकाडे, धम्मदास नुदरखे, ओमकार वानखडे, समाधान वानखडे, नितेश वानखडे आदि उपस्थित थे.
* ऐसा रहेगा कार्यक्रम
बुधवार 29 नवंबर को सुबह 8 बजे डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतला पर माल्यापर्ण कर सुबह 8.30 बजे भिक्खु संघ चारिका, भव्य धम्म रैली निकाली जाएगी. सुबह 9.30 बजे धम्म ध्वजारोहण, सुबह 10.15 बजे भिक्खु संघ का स्वागत, सुबह 10.30 बजे पंचशील ग्रहण, सुबह 10.45 बजे भिक्खु संघ भोजनदान, दोपहर 12.10 बजे संघदान व अष्टपरिष्कार दान, दोपहर 12.30 बजे भिक्खु संघ की धम्म देसना, दोपहर 1.30 बजे भदन्त ज्ञानज्योती महाथेरो की धम्मदेसना,दोपहर 3 बजे बुध्दमूर्ती का दान व महिला संघ का सत्कार, दोपहर 4.30 बजे भिक्खु संघ का सत्कार आयोजित किया गया है.